देश में Omicron संक्रमितों की संख्या बढ़कर 145 पहुंची

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

भारत में omicron मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ।मालूम हो कि देश में Omicron मरीजों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है ।बता दे कि महाराष्ट्र 48 ,दिल्ली 22, राजस्थान 17 ,कर्नाटक 14, तेलंगाना 20, केरल 11 गुजरात में संक्रमितों की संख्या 9 है ।चिकित्सको के मुताबिक omicron को लेकर लापरवाही बरतना खतरनाक होगा ।

चिकित्सको की माने तो यह डेल्टा के मुकाबले 70 गुना तेजी से फैलता है ।डॉ उमा कुमार, प्रोफेसर, AIIMS, दिल्ली ने मीडिया से बात करते हुए कहा की लोग ओमिक्रोन को mild और common cold जैसा समझने की गलती न करें और जरूरी सावधानी बरते । एम्स हैदराबाद के डायरेक्टर डॉ विकास भाटिया ने कहा कि Mild होने की वजह से यह और परेशानी वाली बात है और हमारा निवेदन सभी से है कि लोग Covid अनुरूप व्यवहार करे ।
















देश में Omicron संक्रमितों की संख्या बढ़कर 145 पहुंची