उत्तर प्रदेश /एजेंसी
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने अंबेडकरनगर में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मालूम हो की एक साथ कई जिलों से जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ किया गया है यथा बिजनौर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यात्रा का शुभारंभ किया, वही बलिया में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गाजीपुर,रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने झांसी जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया । बीजेपी आगामी चुनाव में 300 प्लस सीट का टारगेट लेकर चल रही है और कोई कसर बाकी रखना नहीं चाहती ।
अंबेडकरनगर में जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ करने के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने कहा ये जन विश्वास यात्रा 6 स्थानों से प्रारम्भ होकर 403 विधानसभा से निकलेगी और करीब 4 करोड़ नागरिकों के साथ सीधा संवाद करते हुए जनता का विश्वास प्राप्त करेगी। श्री नड्डा ने कहा अन्य राजनीतिक दलों की जनसभाओं में जो भीड़ होती हैं, वो हमारे कार्यकर्ता सम्मेलनों के समान होती है ।उन्होंने कहा जहां भाजपा का कार्यकर्ता एकत्र होता है, वो जनसैलाब में परिवर्तित हो जाता है। ऐसा ही नजारा आज मथुरा, झांसी, बिजनौर, बलिया और गाजीपुर में भी है ।श्री नड्डा ने कहा हम समर्पित भाव से लोगों की सेवा करते हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, ये सिर्फ भाजपा के नेतृत्व में ही संभव है। बाकी किसी और राजनीतिक पार्टी ये कभी भी संभव नहीं है ।
Post Views: 343