राजेश दुबे
बिहार विधान सभा की दो सीटों पर हुए उप चुनाव में कन्हैया कुमार कांग्रेस पार्टी का बेड़ा पार लगाने में नाकाम रहे है। उपचुनाव से पहले कन्हैया कुमार को पार्टी ने पूरे ताम झाम से प्रचार अभियान में उतारा था ।लेकिन जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार जो की जेएनयू में “भारत तेरे टुकड़े होंगे” का नारा लगाने के बाद सुर्खियों में आए थे चमत्कार करने में नाकाम रहे है ।हालाकि कन्हैया को इससे पहले भी बेगूसराय की जनता ने लोकसभा चुनाव में नकार दिया था ।वहीं इस बार कांग्रेस पार्टी जो कि महागठबंधन से अलग होकर मुंगेर के तारापुर एवं दरभंगा के कुशेश्वर स्थान से चुनाव लड़ रही थी को कन्हैया कुमार से काफी उम्मीद था, कि कन्हैया चमत्कार दिखाएंगे और दीपावली पर बिहार कांग्रेस का घर रौशन होगा ।कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कन्हैया के स्वागत में कहा था कि बिहार की धरती कन्हैया का इंतजार कर रही है।
लेकिन नतीजों ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है ।कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी,हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी के लिए ताबड़तोड़ प्रचार किया।कन्हैया के लच्छेदार भाषण का कोई प्रभाव मतदाताओं पर नहीं पड़ा और कांग्रेस के उम्मीदवार जमानत तक नहीं बचा पाए।कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस को मात्र 5603 वोट ही आए जो कुल मतों का 4.28 फीसदी रहा। वहीं तारापुर में स्थिति और खराब रही। तारापुर में मात्र 3590 मत ही मिले जो कुल मतों का 2.16 फीसदी रहा। इस तरह कांग्रेस का कन्हैया बम उप चुनाव में फुस्स हो गया ।बिहार कांग्रेस आने वाले समय में पार्टी कि मजबूती के लिए क्या कदम उठाती है यह देखने वाली बात होगी ।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का एक … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर … Read more
- कोचाधामन में राजद को झटका,पूरी प्रखंड कमेटी ने एक साथ दिया इस्तीफा कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र में राजद को बड़ा झटका लगा है ।तेजस्वी यादव के दौरे के तुरंत बाद राजद प्रखंड कमेटी कोचाधामन के सभी सदस्यों ने अपने पद … Read more
- प्रकृति के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन,खरना की तैयारियों में जुटी छठ व्रती,बाजार में जबरदस्त रौनकसंवाददाता :रणविजय आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज से खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना शुरू करेंगी. कल संध्या अर्घ है … Read more





























