नवादा : काशीचक में धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़,उत्साहित होकर लोग कर रहे है खरीददारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं अरविंद कुमार

धनतेरस के मौके पर काशीचक के बाजारों में भारी रौनक है।बाज़ार में लोगों की खूब भीड़ रही। इस मौके पर लोगों ने बर्तन, जेवर, कपड़े, मिठाइयां दिवाली के लिए कई प्रकार की खरीददारी की। सुबह से ही काशीचक बाजार में लोग बड़ी संख्या में धनतेरस के लिए खरीददारी करने पंहुचे।

काशीचक में इससे पहले इस दिन इतनी भीड़ नहीं देखी गई थी। इस मौके पर बर्तन की दुकानों पर खासा भीड़ रहा और लोगों ने इस शुभ दिन को लेकर अपने घर के लिए बर्तन खरीदे।

इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स वस्तुओं की दुकानों पर भी लोग सामान खरीदने के लिए पहुंचे।

धनतेरस पर चांदी,सोना, पीतल , कांसा आदि धातुओं की वस्तुओं को खरीदना भी शुभ माना जाता है। लोगों ने अपनी अपनी हैसियत के अनुसार वस्तुएं खरीदीं। दिवाली में इसके अलावा दिवाली के लिए नए क्लेंडर, लाइट की लड़ी, दिया सहित अन्य सामान की भी खूब बिक्री हुई।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा : काशीचक में धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़,उत्साहित होकर लोग कर रहे है खरीददारी