किशनगंज :गायत्री परिवार के द्वारा महानंदा नदी घाट में सफाई, वृक्षारोपण सहित छठ पर्व के लिए किया गया घाट का निर्माण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गायत्री परिवार शाखा किशनगंज के द्वारा वन एवं पर्यावरण विभाग किशनगंज के सहयोग से गंगा उत्सव कार्यक्रम गायत्री परिवार के निर्मल गंगा अभियान के तहत जल शुद्धि के अंतर्गत जन जागरण तट शुद्धि हेतु स्वच्छता अभियान नदी तट पर पौधारोपण के तहत वन्य जीवों का संरक्षण के राष्ट्रव्यापी योजना अनेक प्रज्ञा मंडल महिला मंडल के द्वारा संपन्न किए जाते रहे हैं।

इसी क्रम में राष्ट्रव्यापी गंगा उत्सव कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए महानंदा नदी के तट पर सफाई अभियान में अपनी भागीदारी निभाते हुए भाव शुद्धि के तहत गंगा आरती का भी कार्यक्रम भी रखा गया ।

इस कार्यक्रम में श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत महानंदा नदी बड़ी घाट में सफाई, वृक्षारोपण सहित छठ पर्व के लिए पूरे साफ सफाई और व्रतधारियों के लिए घाट बनाया गया। वृक्षारोपण के तहत चयनित पौधरोपण भी किया गया। इसके साथ ही जागरूकता रैली और हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम भी हुआ।अंत में गंगा आरती और दीप उत्सव के साथ प्रकृति संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।

इस कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी नरेश कुमार और वनों के क्षेत्र पदाधिकारी यू एन दुबे सहित वनकर्मी पंकज कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग और उपस्थिति रही।

इस अवसर पर समाजसेवी नसरूमिन्नलाह रुमिन की उपस्थिति भी रही।गायत्री परिवार के तमाम कार्यकर्ता जिला संयोजक राकेश जी के साथ रूपेश कुमार झा पदमा भारतीय ब्रजेश कुमार एवं डॉ विष्णु कुमार हरिश्चंद्र प्रसाद सिंह जीवन कुमार कमलेश कुमार, ललितेंद्र भारतीय , प्रमोद कुमार,देवदास,प्रवीण प्रसून का सहयोग प्रशंसनीय रहा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






1 thought on “किशनगंज :गायत्री परिवार के द्वारा महानंदा नदी घाट में सफाई, वृक्षारोपण सहित छठ पर्व के लिए किया गया घाट का निर्माण”

Comments are closed.

किशनगंज :गायत्री परिवार के द्वारा महानंदा नदी घाट में सफाई, वृक्षारोपण सहित छठ पर्व के लिए किया गया घाट का निर्माण