बिहार : तारापुर एवं कुशेश्वर स्थान में हुए उपचुनाव की मतगणना जारी ..दोनों सीटों पर कांटे की टक्कर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

बिहार विधान सभा की दो सीटों पर हुए उप चुनाव की मतगणना जारी है। मालूम हो कि 30 अक्टूबर को मुंगेर के तारापुर एवं दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में मतदान करवाया गया था ।जहा आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना करवाया जा रहा है ।दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में स्वयं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मौजूद है ।तारापुर में 7 वे राउंड की गिनती के बाद आरजेडी उम्मीदवार अरुण साह 3865 वोट से आगे चल रहे है ।






जदयू के राजीव कुमार सिंह यहां से पीछे चल रहे है ।वहीं कुशेश्वर स्थान में 14वे राउंड की गिनती के बाद अमन भूषण हजारी करीब 7435 हजार वोट से आगे चल रहे है यहां आरजेडी के गणेश भारती पीछे चल रहे है ।बता दे कि कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार खड़ा किया था लेकिन दोनो ही सीटों पर कांग्रेस दौड़ में कहीं नहीं है ।कांग्रेस के उम्मीदवार चौथे नंबर पर है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार : तारापुर एवं कुशेश्वर स्थान में हुए उपचुनाव की मतगणना जारी ..दोनों सीटों पर कांटे की टक्कर