ExclusiveNews :पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत- नेपाल व नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के एशियन हाईवे-02 स्थित लोकनाथ पेट्रोल पंप के पास नक्सलबाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवको को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम निताई दास  (21) है। वह निरंजन नगर, घुघुमाली , भक्तिनगर थाना क्षेत्र का निवासी है।






नक्सलबाड़ी पुलिस ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि कोई युवक भारी मात्रा नशीली इंजेक्शन के साथ नक्सलबाड़ी लोकनाथ पेट्रोल पंप के पास आ रहा है।इसी सूचना पर नक्सलबाड़ी पुलिस पेट्रोल पंप के पास घात लगाकर मौजूद थीं ।

जिसके बाद उक्त युवक के पेट्रोल पंप पहुंचते ही उसे तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी लेने के क्रम में उक्त युवक के पास से 170 पीस नशीले इंजेक्शन बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत नशीले इंजेक्शन को जब्त करते हुए उस युवक को भी अपने हिरासत में ले लिया । जब्त किये गये इंजेक्शन में 60 पीस डायजेपम, 60 पीस लुपिजेसिक और फेनागर्न 50 पीस इंजेक्शन शामिल है। नक्सलबाड़ी पुलिस द्वारा अपनी सारी आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

ExclusiveNews :पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार