किशनगंज : दामलबाड़ी में लगे मेला को बंद करवाने की ग्रामीणों ने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दामलबाड़ी कचहरी स्थित स्टेडियम में पिछले एक माह से मीना बाज़ार मेला संचालित किया जा रहा है। जो सन्ध्या 5 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात्रि तक चलता है। मेला संचालन को लेकर इलाके के ग्रामीणों ने विरोध जताया है।






मो.वाहिद,मो.कैशर,मो.सज्जाद,मो.इब्राहिम,मो.नुनु,मो.नाशिम,अब्दुस रहमान,सफीक,मो.साहिद आदि दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दामलबाड़ी में जब से यह मीना बाज़ार मेला चल रहा है। लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।मेले में धड़ल्ले से जुऐ का खेल झंडिमुंडी आदि खेलाया जाता है।

ग्रामीणों ने बताया की इसी दौरान इलाके के कई लोगों की बाइक की चोरी तथा घर मे चोरी होने की घटना घट चुकी है ,तो वहीं मेला की भीड़ से कई सड़क हादसा भी हो चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मेला को बंद कराये जाने की गुहार लगाई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज : दामलबाड़ी में लगे मेला को बंद करवाने की ग्रामीणों ने की मांग