नवादा में उत्पाद विभाग ने बोलेरो से भारी मात्रा में शराब किया जप्त,एक गिरफ्तार
नवादा /रामजी प्रसाद
शराब तस्करी का यह तरीका देखकर आप भी एक बार दांतो तले उंगली दबा लेंगे ।बता दें कि बिहार में शराबबंदी है ,उसके बावजूद लगातार शराब तस्करों के द्वारा शराब की तस्करी का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन शराब तस्कर डाल डाल तो पुलिस एवं उत्पाद विभाग पात पात की कहावत को चरितार्थ करती नजर आ रही है। बिहार में शराब तस्कर आए दिन शराब की तस्करी को लेकर नया हथकंडा अपनाते हुए देखे जा रहे हैं ।

तस्करो द्वारा कहीं वाहनों में भूसे के नीचे शराब भरकर ले जाने की कोशिश की जा रही है तो कहीं वाहनों में तह खाना बनाकर शराब की तस्करी की कोशिशों में तस्कर जुटे हुए हैं।ताज़ा मामला बिहार के नालंदा जिले का है जहां एक बोलेरो के बोनट ,दरवाजे, डेसबॉर्ड के अंदर तस्कर ने कुछ इस तरह सेट किया कि ऊपर से देखने के बाद कोई समझ नहीं सकता की इसके अंदर भी शराब छुपा कर ले जाया जा सकता है ।

लेकिन जब बोलेरो के दरवाजे ,बोनट आदि को खोला गया तो सभी चौक गए ।तस्कर ने पूरे बोलेरो के अंदर ही शराब को छुपा रखा था ।

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि विभाग को आज प्रातः काल गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद बरेव – गोविंदपुर मार्ग पर एक बोलेरो को रोकने के बाद उसकी जांच की गई। जांच के क्रम में उत्पाद टीम को बोलेरो गाड़ी के विभिन्न हिस्सों में तह खाना बना कररखे भारी मात्रा में शराब मिला ।

विभाग द्वारा बताया गया कि शराब झारखंड के सतगामा से बिहार के नालंदा जिला के हरनौत बाजार ले जाया जा रहा था।वहीं इस मामले में हरनौत निवासी रविंद्र गुप्ता नामक शराब तस्कर को उत्पाद की टीमें गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है ।
News Lemonchoose.Com भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है, जिसमें सच और समय का ख़ास महत्व है। इसमें हम आपको देंगे नए भारत की अंतर्कथा और खबरों का दस्तावेज, रिवाज से अलग रहेगी समाचारों की संवेदना और उसकी आत्मा , खट्टी मीठी और तीखी ।आगे पढ़ें …