नवादा/ रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास
चेहरा पहचानो और इनाम पाओ का विज्ञापन के जरिए लॉटरी में लग्जरी वाहन देने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई ।ठगों की गिरफ्तारी नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके के भवानी बीघा गांव से हुई।
महाराष्ट्र के नासिक स्थित उप नगर थाना क्षेत्र से पहुंची पुलिस टीम ने भवानी बीघा गांव से सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र उदित कुमार और अवधेश कुमार के पुत्र जितेंद्र कुमार को ₹130000 ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है
ट्रांजिट रिमांड पर दोनों को पुलिस अपने साथ ले गई। नासिक के उप नगर थाना के एएसआई महापात्र आदिनाथ वाटूले अपने आधा दर्जन सहयोगियों के साथ ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के सहारे वारिस अलीगंज पहुंचे थे ।स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपित के घर पर छापामारी कर दोनों ठगों को गिरफ्तार किया गया साथ ही ठगी में प्रयुक्त सिम कार्ड और मोबाइल आरोपितों के घर से बरामद हुआ है ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उप नगर थाना में प्राथमिक कांड संख्या 153 दर्ज किया गया था। महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को गाड़ी देने का प्रलोभन देकर कई किश्तों में ₹130000 की ठगी किया गया था ।आरोपी द्वारा उपयोग किए जाने वाले मोबाइल के बाद देशभर के अन्य कई राज्यों के दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। वैसे बता दे कि वारिस अलीगंज थाना क्षेत्र में इस प्रकार के मामले के लिए दूसरे प्रदेश की पुलिस का आना-जाना लगा रहता है ।
इस धंधे में क्षेत्र के सैकड़ों पढ़े-लिखे युवक युवतियां ठगी के काम में शामिल होकर राज्य समेत देश के अन्य राज्यों के सीधे साधे लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं ।स्थानीय प्रशासन इस धंधे में पर विराम नहीं लगा पा रही है।