नवादा :व्यवसाई को लूटने में शामिल शिक्षक समेत दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा – जमुई पथ पर अगस्त महीने में वारिस अलीगंज थाना इलाके के सूट गांव मोड़ के समीप बाइक सवार व्यवसाई को लूटने के मामले में शिक्षक सहित दो की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई है। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त कर लिया गया है ।

गिरफ्तार अपराधियों से ₹40000 नकद भी बरामद हुआ।मालूम हो कि 16 अगस्त 2021 को नवादा जमुई पथ पर दोसूट गांव के नजदीक बाइक सवार नवादा के व्यवसाई नवीन कुमार गुप्ता के पुत्र सौरभ कुमार से ढाई लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया गया था। ट्रेन पकड़ने के लिए जाने के क्रम में बाइक सवार बदमाशों ने रिवाल्वर की नोक पर उन्हें लूट था ।






घटना के बाबत वारिस अलीगंज थाना में कांड संख्या 334 /21 केस दर्ज कराया गया था। तब से अब तक पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। ताजा गिरफ्तारी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतिया डे गांव से भारत सिंह के पुत्र पवन कुमार नारदीगंज थाना क्षेत्र के प्रमाण गांव निवासी दिन दयाल प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार की हुई है।

पवन के पास से ₹5000 और घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त पल्सर बाइक को जप्त कर किया गया है ।वहीं दीपक के पास से ₹35000 नकदी की बरामदगी हुई है। बताया गया कि आरोपी दीपक कादरगंज में किराए के मकान में रह रहा था ।उसने खुद को प्राइवेट स्कूल का शिक्षक बताया ।वैसे कुछ लोग उसे सरकारी स्कूल का शिक्षक बता रहे हैं ।दोनों से एसडीपीओ पकरीबरामा मुकेश कुमार साह सहित अन्य अधिकारियों व लंबी पूछताछ की थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि इस लूट की घटना की गुत्थी को जल्द सुलझा लिया गया है।गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :व्यवसाई को लूटने में शामिल शिक्षक समेत दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार