नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नवादा जिले के कौवाकोल थाना इलाके के मनजिला ग्राम पंचायत की लोहा सिहानी गांव में बुधवार को करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई । मृतिका संजय मांझी की 36 वर्षीया पत्नी साजो देवी बताई जाती है ।परिजनों ने बताया कि घर के दरवाजे में लगे लोहे की बाड़ में बिजली करंट प्रवाहित होने से हादसा हुआ । परिजनों ने कहा बिजली तार को चूहे ने काट दिया था।
जिससे बाड़ में करंट आ गया था ।इस बात से अनजान महिला घर का दरवाजा खोलने के लिए जैसे ही गई वो करंट की चपेट में आ गई ।करंट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद कौवाकोल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
Post Views: 148