किशनगंज /अब्दुल करीम
मां बाप ने बड़े प्यार से अपने बेटे का नाम दिलजान रखा था । वही दिलजान उनकी जान ले लेगा ऐसा अंदाजा उन्हें बिल्कुल नहीं था । मामला जिले के ठाकुरगंज प्रखंड का है जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां-बाप की हत्या धारदार हथियार से कर दिया है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के दूधोंटी पंचायत स्थित मन्नान बस्ती का है । जहा देर रात कलयुगी बेटे ने वारदात को अंजाम दिया और आराम से गांव में घूम रहा था। घटना की जानकारी जैसे ही गांव वाले को मिली पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

ग्रामीणों के मुताबिक बेटे दिलजान ने धारदार हथियार से अपने मां-बाप की हत्या कर दी है। बताया जाता है कि बेटे दिलजान को नशे की लत थी जिसकी वजह से उसकी मानसिक स्थिति खराब रहती थी ।जिसके बाद बुधवार की देर रात को उसने धारदार हथियार से मां बाप को मार डाला ।ग्रामीणों का कहना है कि बेटे की मानसिक स्थिति को देखते हुए कल उसे झाड़ फूंक के लिए किसी मौलवी के पास भी ले जाया गया था ।जिससे वो नाराज़ था और रात में उसने इस जघन्य पाप को अंजाम दिया ।ग्रामीणों ने बताया कि घर में मां बाप के अलावे एक भाभी भी थी जिसने दरवाजा बंद कर किसी तरह अपनी जान को बचाने में कामयाब रही है ।
घटना में मां जैनक बेगम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता फजलुर रहमान को घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज लाया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है । पुलिस ने हत्यारे बेटे को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है ।फिलहाल पुलिस द्वारा मामले को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है ।पुलिस के बयान का हमे इंतजार है ।घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है और सभी इस जघन्य हत्या कांड से आक्रोशित है।