नवादा :बाज़ार में कपड़ा खरीदने पहुंची युवती का पर्स चोरी,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद

नवादा में शादी का शॉपिंग करने निकली युवती के पर्स चोरी का मामला प्रकाश में आया है।

पीड़िता कादिरगंज थाना के ग्राम विशनपुर निवासी निशा कुमारी ने बताया कि आपनी शादी के लिए कपड़े खरीदने नवादा बाजार आई थी कि प्रजातंत्र चौक के निकट मेरे थैला में रखे पर्स की चोरी कर ली गई पर्स में 12,000 नगद , आधार कार्ड , पैन कार्ड , इलाहाबाद बैंक का एटीएम समेत कई अन्य सामान मौजूद थे ।जिन्हे उचक्के लेकर फरार हो गए ।पीड़िता द्वारा थाने में इसकी सूचना दी गई है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई