नवादा : विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान ,पिछड़ी बस्तियों में दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में श्री राजेश नारायण सेवक पांडे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा तथा श्री अनिल कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के निर्देश पर भारत के आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक चलने वाले पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच संपर्क के तहत आज विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।






नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के मानिक भीगा तथा डेढ़ गांव के पैनल अधिवक्ता श्री चंद्रशेखर सिंह ने एससी एसटी एक्ट तथा किसान प्रोत्साहन आदि योजना के बारे में बता कर लगभग 250 लोगों को जागरूक किए। नवादा जिले के पकरी बरमा प्रखंड के केशव चक्र मुसहरी टोला में पैनल अधिवक्ता श्री निरंजन कुमार ने ऐसी एसटी एक्ट प्रधानमंत्री आवास योजना नल जल योजना तथा खाद्य सुरक्षा योजना के बारे में बता कर लगभग 52 लोगों को जागरुक किए। नवादा प्रखंड के मुसहरी टोला सीधेश्वर पूर्व बेलदारी नेहाल उचक में पैनल अधिवक्ता श्रीमती निशा गुप्ता ने तथा श्री अमित कुमार पीएलबी ने पोस्ट को एक केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना के बारे में बता कर लगभग 300 लोगों को जागरुक किए।

नवादा जिले के बारिश अलीगंज प्रखंड के पोखरपुर गांव में पैनल अधिवक्ता श्री गोरेलाल प्रसाद सिंह तथा श्री अश्वनी कुमार पी एल बी ने बालिका संथाल एवं समाज के शोषित तथा दलित वर्गों के उत्थान के बारे में बता कर लगभग 125 लोगों को जागरुक किया गया।वहीं सिरदला प्रखंड के केंदुआ भट्ट बीघा गांव में पैनल अधिवक्ता श्री राम आशीष प्रसाद ने सिविल वादों तथा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लगभग 200 लोगों को जानकारी दी गई तथा श्री प्रमोद कुमार तथा मोहम्मद निसार खान पीएलबी ने उनके इस कार्य में सहयोग कर लोगों को जागरुक करने का कार्य किए हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई