नवादा :पिटाई से नाराज़ रजौली के बूथ संख्या 162 में मतदान करने नहीं पहुंचे मतदाता

SHARE:

प्रखंड में शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

नवादा जिले के रजौली प्रखंड के सिरोडाबर पंचायत में मतदाताओं के द्वारा मतदान का बहिष्कार करने का मामला सामने आया है ।बताया जाता है कि सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे के बीच में केवल एक मतदाता ही पहुंचा और मतदान किया। इसके पीछे का कारण है वोटरों पर दबाव डालना और उनको किसी एक के पक्ष में वोट गिराने के लिए मजबूर करना। दरअसल बूथ संख्या 162 पर सुबह से ही सन्नाटा छाया हुआ है। यह बूथ बौढीकला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाया गया है ।






यहां अबतक केवल एक वोट ही गिरने के पीछे की वजह यह है कि वोट देने का दबाव देते हुए दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने ग्रामीणों से बीते दिन मारपीट किया था। इसके विरोध में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। विदित हो कि मुखिया का पद आरक्षित है। दो चचेरे भाई मुकेश यादव और साधु यादव ने अपने अपने चहेतों को चुनावी समर में उतारा है। ग्रामीणों ने बताया कि साधु यादव के समर्थकों ने गुरुवार की रात गांव पहुंच कर मारपीट की। वे सभी अपने पक्ष में वोट देने का दबाव बना रहे।खबर प्रेषण तक सिर्फ एक वोट पड़ने की खबर है। हालाकि प्रखंड के अन्य पंचायतों में शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई