किशनगंज :जिले में गांधी जयंती पर शतप्रतिशत टीकाकरण की तैयारी , 258 स्थलों पर होगा टीकाकरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

18+ के लाभार्थियों में दूसरे डोज से छूटे को भी कवर किए जाने का लक्ष्य

किशनगंज /प्रतिनिधि


जिले में गांधी जयंती के अवसर पर शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए तैयारी जारी है| अपर मुख्य सचिव ,स्वास्थ्य विभाग ,बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गांधी जयंती के अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के साथ समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी दशहरा पर्व एवं पंचायत निर्वाचन 2021 को देखते हुए राज्य भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों का सेकंड डोज का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कहा कि जिले में लोगों को महामारी से सुरक्षा प्रदान करने को ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें। साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों का भी कोविड जाँच सुनिश्चित की जाए । इसी परिपेक्ष में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर मेगा कैंप के माध्यम से जिले भर में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण करना सुनिश्चित करें । ताकि माह दिसम्बर तक जिले भर में शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जा सके ।







258 स्थलों पर होगा टीकाकरण-


सिविल सर्जन ने बताया की गांधी जयंती के अवसर पर एक साथ शहरी और ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के महाअभियान का आयोजन किया जाना है | इस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जिला में 258 वैक्सीनेशन साइट का गठन किया गया है। प्रत्येक साइट पर 18+ के कम से कम 200 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया जाना है |जिसके लिए 277 ए एन एम् , 256 वेरिफायर तथा 78 पर्यवेक्षक तैनात किया गया है |सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार – प्रसार कराए जाने का भी निर्देश दिया गया है।


एक उत्प्रेरक को कम से कम 90 लोगों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी :


सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए कार्ययोजना के मुताबिक सत्र के आधार पर लाभुकों को चिह्नित करते हुए उन्हें सत्र पर लाने की जिम्मेदारी आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों को सौंपी गयी है। इसके लिये उत्प्रेरकों के बीच क्षेत्र का निर्धारण करते हुए प्रति उत्प्रेरक 90 लाभुकों को प्रेरित कर सत्र स्थल पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में संचालित पल्स पोलियो अभियान के दौरान दवा पिलाने के गृह भ्रमण के दौरान लाभुकों को प्रेरित करते हुए उन्हें 02 अक्टूबर को आयोजित अभियान के प्रति जागरूक किया जाना है। चयनित सत्र के पोषक क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक संस्था के धर्म गुरू व जनप्रतिधियों से संपर्क स्थापित कर अपने माध्यम से अपील जारी करने का अनुरोध किया गया है।


सत्रों पर प्रभारी के साथ सेक्टर व जोनल स्तर पर होंगे अधिकारी प्रतिनियुक्त :


सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की प्रखंड स्तर पर आयोजित सत्रों को 05 से 06 भागों में बांटा जायेगा। इसके आधार पर जोनल प्रभारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। सत्र पर टीका की उपलब्धता व हर दो घंटे पर टीकाकरण से संबंधित रिपोर्ट से प्रभारी चिकित्सा पदाधिाकरी को अवगत कराने के लिये वे जिम्मेदार होंगे। प्रत्येक 05-06 सत्र के आधार पर सेक्टर प्रभारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, बीईओ, बीडब्ल्यूओ, बीएमओ, महिला पर्यवेक्षिका, को यह जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। टीकाकरण के दौरान क्षेत्र में होने वाले तमाम गतिविधियों पर उनकी नजर रहेगी। अभियान की निगरानी व अनुश्रवण के लिये प्रखंडवार अधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :जिले में गांधी जयंती पर शतप्रतिशत टीकाकरण की तैयारी , 258 स्थलों पर होगा टीकाकरण