किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने शराब के साथ चार युवकों को दबोचा , दो लग्ज़री गाड़ी जप्त,भेजे गए जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज पुलिस ने रात्रिगस्ती के दौरान दो कार्टूनों में रखे 36 लीटर अवैध विदेशी शराब ,दो लग्जरी गाड़ियों के साथ चार शराब तस्करों को धर दबोचा है ।जिन्हें थानाकांड सं. 247 /21 में अंकित मद्धनिषेध अधिनियम की कई धाराओं के तहत दबोचे गये चारो को जेल भेज दिया है ।मिली जानकारियों गिरफ्तार चारो आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध शराब की सप्लाई करने का काम करते हैं ।जो बीते दिन बहादुरगंज पुलिस के द्वारा भागते हुए पकड़ लिये गये ,जबकि अन्य दो तीन लोग अंधेरी रात का फायदा उठाकर भाग निकले हैं ।

शराब तस्करों से जप्त वाहन

इनके साथ मिली स्कार्पियो सं.डी एल 3 सी ए एस 1592 एवं बोलेरो सं.जे एच 10 एस 3876 के साथ चारो को गिरफ्त में लेकर जब विधिवत तलाशी ली गई तो गाड़ियों में शराब के कार्टून मिले । विधिवत गिरफ्तारी के बाद ली गई तलाशी में सौरभ कुमार (20) पिता रामानंद यादव ग्राम मुसहनियां ,थाना भरगामा (अररिया) से एक मोबाइल एवं 49,000 रु.नगद बरामद हुये ।

जबकि जमशेद (35) पिता वसीक रुपौली ,थाना रानीगंज (अररिया) से एक मोबाईल एवं नगद 16,100 रु.बरामद किया गया ।वहीं महेश कुमार (30) पिता विपिन कुमार ,ठेकपूरा थाना रानीगंज अररिया और मायानंद ऋषिदेव (22) पिता स्व.बासुदेव ऋषिदेव ,हड़ियापाड़ा ,थाना अररिया आर एस ,जिला अररिया से एक एक मोबाईल जप्त किया गया है ।

सभी को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जेल भेजा जा चुका है । गिरफ्तार शराब तस्करों से जप्त मोबाइल में मिले फोटोग्राफ इस गैंग के द्वारा आधुनिक हथियारों की सप्लाई करने की बातों का भी खुलासा कर रही है ।जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने शराब के साथ चार युवकों को दबोचा , दो लग्ज़री गाड़ी जप्त,भेजे गए जेल