किशनगंज:गोपालपुर चौक के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत,एक घायल

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

गोपालपुर चौक के समीप मोटरसाइकिल एवम टेम्पो की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शाम किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर गोपालपुर चौक के समीप टेम्पो एवम मोटरसाइकिल में आमने सामने भिड़न्त हो गई।जिसमें की मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

साथ ही साथ मोटरसाइकिल सवार एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।जहां मृतक रंजीत कुमार पिता नागेंद्र दास तेघरिया थाना कोचाधामन निवासी के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया वहीं घायल एक व्यक्ति को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजवाया।जहां घायल का प्राथमिक इलाज होने के पश्चात उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया है।
वहीं पुलिस के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल एव टेम्पो को जब्त कर थाना परिसर में लाकर अग्रतर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :