BiharNews :किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता,1200 लीटर स्प्रिट एवं शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

दालखोला से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था स्प्रिट

किशनगढ़ उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है ।उत्पाद विभाग ने दो अलग अलग स्थानों से तस्करी के स्प्रिट एवं शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है।मालूम हो की उत्पाद विभाग ने 12 सौ लीटर स्प्रिट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम ने दालकोला से मुजफ्फरपुर ले जा रहे एक पिकअप से 1200 लीटर स्प्रिट खगड़ा कदम रसूल चौक से पकड़ा गया है। गिरफ्तार पिकअप चालक
मुकेश कुमार राय पिता विजय राय,
बरहटा,थाना-हथौरीजिला-मुजफ्फरपुर का रहने वाला है ।






उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया की 6 ड्राम में कुल 1200लीटर लगभग स्प्रिट पिकअप में लदा हुआ था जिसे जप्त किया गया है ।वहीं दूसरा मामला शहर के रामपुर चेकपोस्ट का है जहां एक स्कूटी सवार को 40 बोतल बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर विक्की लाल सिंह ,महेश बथना का रहने वाला है ।उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता,1200 लीटर स्प्रिट एवं शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

error: Content is protected !!