बकरीद पर्व को लेकर जिलेभर में दिखा उत्साह व उमंग का माहौल,लोगों ने दी एक दूसरे को जमकर मुबारकबाद
किशनगंज/रणविजय
जिलेभर में ईद-उल-अज़हा यानि बक़रीद का त्यौहार उत्साह एवम् उमंग के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया है।इस दौरान कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना घटित होने की सूचना प्राप्त नही है।जिले में ठाकुरगंज, बहादुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ,कोचाधामन, पौआखाली,गलगलिया, कुर्लिकोट,सुखानी, पाठामारी,जियापोखर आदि थाना क्षेत्रों में बक़रीद पर्व को लेकर सुबह से ही रौनक छाई रही।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अहले सुबह पहले बक़रीद की नमाज अदा कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी,फिर कुर्बानी की रश्म को पूरा किया।कोविड 19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए नमाजियों ने सामूहिक रूप से ईदगाहों और मस्जिदों में ना जाकर घरों में ही बक़रीद की नमाज रश्म पूरी की है।गौरतलब हो कि ईद-उल-फितर के बाद ईद-उल-अज़हा का त्यौहार इस्लाम धर्मावलंबियों के लिए दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है जिस कारण लोगों में खुशियों की रौनक छाई रही।नये नये कुर्ता पजामा आदि अन्य वस्त्र परिधान में सज धजकर लोग एक दूसरे के घर जाकर बक़रीद की मुबारकबाद पेश की,तथा इस दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया।
उधर पर्व के दौरान जिले के तमाम थानाक्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी समेत पर्याप्त संख्या में पुलिसबल मौजूद रहे।धार्मिक स्थलों की भी निगरानी में स्थानीय पुलिस चौकीदारों के अलावे विभिन्न विभाग के कर्मियों की तैनाती की गई थी। त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था में कहीं कोई चूक ना हों इसके लिए डीएम डॉ आदित्य प्रकाश, एसपी कुमार आशीष के मॉनिटरिंग में एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी,सदर डीएसपी अजय झा, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व तमाम प्रखंडों व अंचलों के बीडीओ,सीओ शहर से लेकर गाँवों तक सतत निगरानी बनाए रखा।
इधर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद-उल-अज़हा बक़रीद पर्व सम्पन्न होने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, ठाकुरगंज के राजद विधायक सउद आलम,बहादुरगंज के एआईएमआईएम विधायक अंजार नईमी,किशनगंज के काँग्रेसी विधायक इजहारुल हक,कोचाधामन के एआईएमआईएम विधायक हाजी इजहार अशफी के अलावे जेडीयू विधायक क्रमशः नौशाद आलम व मास्टर मुजाहिद आलम,पूर्व काँग्रेसी विधायक तौसीफ आलम,पूर्व एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा ने जिलावासियों को मुबारकबाद पेश की है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- नाबालिग की रुकवाई गई शादी,परिजनों से भरवाया गया शपथ पत्रसंवाददाता/पोठिया किशनगंज में सामाजिक संस्था और जिला प्रशासन की तत्परता से एक 16 वर्षीय नाबालिग को बालिका वधू बनने से बचा लिया गया ।दरअसल जन निर्माण केंद्र को स्थानीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि गांव में एक … Read more
- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने मंत्री नितिन नवीन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाईडेस्क:भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार में मंत्री और पांच बार के विधायक नितिन नवीन को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी कर मीडिया को इसकी … Read more
- मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम रेलवे स्टेशन के समीप से मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महबूब आलम समदा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने पूर्व … Read more
- किशनगंज:32 पुड़िया स्मैक के साथ पुलिस ने पति पत्नी को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा शनिवार की शाम को नशे के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस की टीम ने … Read more
- नवविवाहिता नेहा के मौत मामले की जांच तेज, मायके वालों का बयान किया गया दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि खगड़ा कालू चौक के पास ससुराल में 24 वर्षीय नवविवाहिता नेहा की मौत मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। जांच के लिए पुलिस … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेलघर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ किया था दुष्कर्म पीड़िता आठ महीने की है गर्भवती प्रतिनिधि /किशनगंज घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर देने के मामले के … Read more
- ईनामी शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,14 खिलाड़ियों को मिला नगद इनामचेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा रविवार को स्थानीय खेल भवन–सह–व्यायामशाला में एक इनामी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 14 विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता … Read more
- बालू बाड़ी शिव मंदिर में संस्कार महोत्सव सह यज्ञ का हुआ आयोजन,भक्तिमय हुआ वातावरणकिशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत शिवगंज धाम बालू बाड़ी शिव मंदिर के प्रागंण में एक दिवसीय प्रज्ञा आयोजन संस्कार महोत्सव सहित गायत्री यज्ञ का आयोजन दिलीप कुमार दास के सहयोग से आयोजित किया गया। टोली नायक हरिश्चंद्र प्रसाद … Read more
- ठाकुरगंज में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित,पंचायत चुनाव पर चर्चा के साथ साथ योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षाप्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश किशनगंज/रणविजय ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड प्रमुख नूर जमाल अंसारी की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में … Read more
- किशनगंज:बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमारी,दर्ज करवाया गया मामलाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार को विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में अभियान चलाया गया।कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत के टेंगरमारी गांव में एक घर में विद्युत ऊर्जा चोरी … Read more
- किशनगंज:आईएमए की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, डॉ एमएम हैदर बने अध्यक्षडॉक्टर सुब्रत प्रसाद बने उपाध्यक्ष,सचिव डॉक्टर अशोक प्रसाद,डॉक्टर एम एल जैन व डॉक्टर एसएल रामदास बने संरक्षक किशनगंज /प्रतिनिधि आईएमए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शुक्रवार की शाम को रूईधासा स्थित डॉक्टर ऐ के सिन्हा … Read more
- ओबीसी आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं की स्थिति हुई सामान्यअस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोबारा एडमिट हुई थी दो छात्राएं किशनगंज /प्रतिनिधि फूड प्वाइजनिंग से सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं की स्थिति अब … Read more
- जनता दरबार का हुआ आयोजन , मामले हुए निष्पादितकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज सदर थाना सहित जिले के थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। किशनगंज सदर थाना में भी जनता दरबार लगाया गया।जिसमें फरियादी विवादों को सुलझाने पहुंच रहे थे।10 बजे … Read more
- KishanganjNews:राष्ट्रीय लोक अदालत में 815 मामले हुए निष्पादितबैंक ऋण के कुल 515 मामले, टेलीफोन बिल के 33 मामले एवं फिनांस कम्पनी के 6 मामले सामने आए। किशनगंज/ प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का … Read more
- इंटर एक्टिव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जुट किसानों को दिए गए टिप्ससंवाददाता:बिपुल विश्वास भारतीय पटसन निगम लिमिटेड द्वारा स्थानीय जेसीआई कार्यालय के सभा भवन में इंटर एक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में फारबिसगंज, अररिया जिला किसानों के साथ साथ कोशी, सीमांचल व मिथिलांचल क्षेत्र के पाट उत्पादक सैकड़ों … Read more
- रेतुआ नदी पर बांस की चचरी पुल बना लोगों की मजबूरी, आरसीसी पुल निर्माण की मांग हुई तेजसंवाददाता:विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित रेतुआ नदी के खुरखुरिया घाट पर वर्षों से बनी बांस की चचरी पुल आज भी क्षेत्र के लोगों की मजबूरी बनी हुई है। यह अस्थायी … Read more
- भारत नेपाल सीमा पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन,SSB जवानों के साथ दौड़े आम लोगसंवाददाता:अरुण कुमार एसएसबी 56 वीं बटालियन की ओर से देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने को लेकर शनिवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन जोगबनी इंडो नेपाल बॉर्डर पर किया गया। जिसमें एसएसबी के जवानों,अधिकारियों के … Read more
- पुलिस ने 213 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तारसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो कि गलगलिया चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान के दौरान गांजे की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है।किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर … Read more
फोटो :इंटरनेट


























