बंगाल :रायगंज प्रेस क्लब को हिजबुल एरिया कमांडर के नाम से मिला धमकी भरा सीडी और पत्र ,पत्रकारों में दहशत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अब्दुल करीम की रिपोर्ट

रायगंज प्रेस क्लब को हिजबुल मुजाहिदीन के नाम से धमकी भरी सीडी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।उक्त सीडी का खबरिया चैनलों द्वारा प्रसारण नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है ।धमकी भरा पत्र और सीडी मिलने के बाद प्रेस क्लब के सदस्यों में दहशत व्याप्त है ।जिसके बाद प्रेस क्लब के पत्रकारों ने इसकी सूचना रायगंज पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार को दी है।सूचना मिलते रायगंज पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की छानबीन के लिए पुलिस प्रेस क्लब पहुंची ।







मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पत्रकारों ने प्रेस क्लब परिसर में एक फेंकी हुई सीडी देखी. सीडी प्लास्टिक के कागज में लिपटी हुई थी। सीडी लिपटी कागज में धमकी भरा खत लिखा था कि सीडी मिलते ही इसे सभी चैनलों में प्रमुखता से प्रसारण किया जाए, नहीं तो पत्रकारों अंजाम भुगतने को तैयार रहे। कागज से निकालकर सीडी को जब पत्रकारों ने प्ले किया तो एक शख्स ने खुद का नाम तौसीब अली और बंगाल डिवीजन का हिजबुल कमांडर बताया।उत्तर दिनाजपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित सरकार ने बताया कि खुद को हिजबुल कमांडर बताने वाले तौसीफ आलम ने उक्त सीडी में बयान जारी कर कहा कि  पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पेश किए गए अपर प्रायरिटी चेक लिस्ट संख्या 326 में उनके 6 रिश्तेदार है।जिन्हे वो इस पेशे में नहीं आने देना चाहता इसलिए यदि आप 15 अगस्त 2021 के अंदर उसके रिश्तेदारों की भर्ती नही करते है तो 2012 से लेकर अभी तक किए गए अपर जोइनिंग के 13752 कैंडिडेट के मौत के जिम्मेदार आप होंगे ।






 तौसीफ अली का कहना है कि  ये सिलसिला दुर्गा पूजा तक जारी रहेगा फिर अगला कदम 24 घन्टे के बाद सीएम ममता बनर्जी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लिया जाएगा।इस तरह के धमकी भरे बयान को देखकर पत्रकार हैरान है  और रायगंज के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार समेत जिला व राज्य पुलिस के अधिकारियों को सूचित किया गया ।सीडी की सूचना के बाद रायगंज थाने से भारी पुलिस बल प्रेस क्लब पहुंच पहुंची और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.हालाकि अभी पुलिस मीडिया को किसी तरह का बयान देने से बच रही है।उक्त सीडी अगर सही मायने में किसी आतंकी द्वारा ही जारी की गई है तो यह काफी गंभीर मामला है और जरूरत है इस पर ठोस करवाई किए जाने की ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बंगाल :रायगंज प्रेस क्लब को हिजबुल एरिया कमांडर के नाम से मिला धमकी भरा सीडी और पत्र ,पत्रकारों में दहशत,जांच में जुटी पुलिस