किशनगंज: लूट,छिनतई, झपट्टामार एवं डिक्की तोड़ के अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया भड़ाफोड़, तीन गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर कोचाधामन पुलिस को मिली सफलता में कुल 14 कांडों का हुआ सफलतापूर्वक उद्भेदन, साथ ही चोरी के कई सामान बरामद

किशनगंज /रणविजय

जिले में लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में पुलिस को कई अहम सफलताएं मिली है।इस सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने जानकारी दी है कि उनके निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान,आसूचना संकलन व ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में दिनांक-16.07.2021 को पु0अ0नि0 सुमन कुमार सिंह,थानाध्यक्ष, कोचाधामन,पु0अ0नि0 राजनारायण यादव, स0अ0नि0 शशिभूषण प्रसाद, स0अ0नि0 सुरेन्द्र मिश्रा तथा सशस्त्र बल के सिपाही के द्वारा बिशनपुर बाजार स्थित पक्की सड़क के पास विशेष चेकिंग अभियान में तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।






बताया गया है कि बिशनपुर बाजार स्थित पक्की सड़क में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि चेकिंग के क्रम में ही गुप्त सूचना मिली कि पाँच-छः संख्या में अपराधी दो मोटरसाईकिल से बिशनपुर बाजार में बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से दुर्गा मंदिर के पास इधर-उधर घूम कर रेकी कर रहे है।इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बिशनपुर बाजार, दुर्गा मंदिर स्थित पक्की सड़क पर सशस्त्र बल के साथ पुलिस टीम पहुँची तो पुलिस बल को देखकर पाँचों अपराधी दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर तेजी से भागने लगे और भागने के क्रम में एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधी निचे गिर गए जिन्हें तत्क्षण पुलिस टीम के सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया एवं तीनों अपराधियों द्वारा प्रयुक्त बाईक, एक उजला-काला रंग का यामाहा मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-BR 37N 9088 को जप्त कर लिया गया। तथा दूसरे मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधी तेजी से मोटरसाईकिल चलाते हुए बाजार के रास्ते भागने में कामयाब हो गए।

उधर पुलिस द्वारा पकड़ाये अपराधियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः अमर ग्वाला,उम्र करीब 40 वर्ष, पे0-स्व0 अशोक ग्वाला उर्फ जीवन ग्वाला, सा0-फटापुकुर,चन्दन ग्वाला, उम्र करीब 51 वर्ष, पे0-स्व0 मुखलाल ग्वाला, सा0-फटापुकुर,रतीक ग्वाला, उम्र करीब 19 वर्ष, पे0-ऋषि ग्वाला सा0 फटापुकुर, तीनों थाना राजगंज जिला जलपाईगुडी, पं0 बंगाल का बताया है तथा भागने में सफल रहे अपने साथियों का नाम-पता तथा हुलिया भी पुलिस को बताया है।उधर पकड़ाये तीनों अपराधियों ने पुलिसिया पूछताछ में बताया है कि पिछले छः महीनों से ये तथा इनके ग्रुप के बाकि सदस्य किशनगंज जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रेकी करके डिक्की तोड़ने, चैन छीनने, एवं झपट्टा मारने की कई घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं,साथ ही इन्होंने किशनगंज के अलावे पूर्णियाँ, अररिया, कटिहार सहित बिहार के कई अन्य जिलों के साथ ही बंगाल के ग्वालपोखर एवं पाँजीपाड़ा क्षेत्रों में दर्जनों घटनाओं को अंजाम भी दिया है।






इधर किशनगंज पुलिस ने बाकी अन्य सहयोगी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी जारी रखा है। उधर पकड़ाये अपराधियों की तलाशी में अमर ग्वाला, चन्दन ग्वाला, रतीक ग्वाला के पहने हुये पैंट से तीन उजला रंग का चाँदी का चैन, तीन सुनहला रंग का चैन, दो सुनहला रंग का गले का मंगलसूत्र, तीन धारदार चाकू, जिसका बेट लकड़ी का बना हुआ, तीन डिक्की खोलने वाला लोहे का टी आकार का बना औजार, चार मास्टर चाभी, दो मोबाईल एवं 1,000 रूपया नकद तथा एक सोनाटा कम्पनी का उजला-सुनहला रंग का हाथ घड़ी बरामद किया गया है।

दबोचे गए तीनों अपराधियों ने किशनगंज जिला के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उक्त घटना के संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं0-200/21, दिनांक-16.07.2021, धारा-393/399/402 /413/414 भा0द0वि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।जिन 14 कांडों का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है उनमें किशनगंज पौवा खाली ,बहादुरगंज के मामले शामिल हैं । पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने इस अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवम् कर्मियों की जमकर प्रशंसा की है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज: लूट,छिनतई, झपट्टामार एवं डिक्की तोड़ के अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया भड़ाफोड़, तीन गिरफ्तार