नक्सलबाड़ी :राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की पहल पर बुढागंज ग्राम पंचायत अंतर्गत चरनाजोत में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

आज कोरोना वायरस के संक्रमण ने सारी दुनिया को न जाने क्या क्या दिखा दिया है। आज हर व्यक्ति उसके असर से वाकिफ है। इस संक्रमण को रोकथाम के लिए बीते वर्ष 2020 में देश भर में बीते दो महीने से भी अधिक समय से लगातार जारी लॉकडाउन आम लोगों व विशेषकर मध्यवर्गीय लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है।जब लॉकडाउन खत्म हो गया है और धीरे धीरे जिंदगी सामान्य हो रही थी की कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाते हुए देश के विभिन्न राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल को भी अपने चपेट में ले लिया। इस संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य में लॉकडाउन है।






ताकि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सकें, लेकिन लॉकडाउन के कारण गरीब तबके के रोज कमाने खाने वाले को कमर टूट गई और इन लोगों को एक बार फिर खाधान्न की भारी समस्या उत्तपन हो गयी। ऐसे में शुक्रिया है उन हमदर्द लोगों को गरीब तबके के लोगों के बीच आगे आ रहे हैं और खाद्य सामग्री का वितरण करते हैं। इसी कड़ी में रविवार को राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की पहल पर बुढागंज ग्राम पंचायत अंतर्गत चरनाजोत में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस संबंध में खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया लाॅकडाउन के समय कुछ लोग पहले इधर-उधर से अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था कर लेते थे, लेकिन कोरोना के बीच काम-धंधा बंद होने से उक्त इलाके में रहने वाले सैकड़ों लोगों के सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए हैं।इसी को देखते हुए आज चंद्रिमा भट्टाचार्य की पहल पर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस मौके पर दार्जिलिंग जिला के महिला तृणमूल कांग्रेस के सुष्मिता सेनगुप्ता, अनिंदिता पाल, विद्युत दास , राजीव सिंह, बबलू बर्मन सहित अन्य तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

नक्सलबाड़ी :राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की पहल पर बुढागंज ग्राम पंचायत अंतर्गत चरनाजोत में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया