बिहार :सुपौल पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को किया जप्त ,कंटेनर से 33 सौ लीटर से अधिक शराब किया गया जप्त, तीन गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल/संवादाता


पुलिस को शराब के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो कि सुपौल जिला के किशनपुर थाना क्षेत्र के मुरली गाँव से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर एक कंटेनर एवं एक पिकअप से भारी मात्रा में अग्रेजी शराब बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मुरली सरायगढ़ पथ में शराब की बड़ी खेप आई है।जो मुरली गांव के पास कंटेनर से मैजिक में लोड किया जा रहा है।






उन्होंने बताया कि सूचना पाकर किशनपुर पुलिस बल के साथ पहुंचा तो देखा कि कंटेनर से मैजिक में शराब लोड किया जा रहा था।जिसे पुलिस बल के सहयोग पिकअप,कंटेनर, सहित तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया।


तीनों शराब कारोबारी से पूछताछ एवं जांच के बाद शराब कि पुष्टि हुई।पकड़े गए कंटेनर का नंबर NL-01AB-2578,है।वहीं पिकअप का नंबर -BR-50,-G- 8373,है।कन्टेनर एवं पिकअप वाहन से बरामद अंग्रेजी शराब में नंबर वन कंपनी का-180,ml जो-,190,कार्टून, 9120,बोतल,375,ml के-145, कार्टून -3480,बोतल,-750,ml के 42,कार्टून से-504,बोतल कुल-477, कार्टून में 13104,बोतल में कुल-3324.6 लीटर।कंटेनर एवं पिकअप के अलावे शराब कारोबार में शामिल 1,मुरली निवासी राजकुमार झा,2,दूबियाही निवासी शिवकुमार यादव,3,छपरा निवासी रोहित सिंह,को गिरफ्तार कर शराब अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या 114/21 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :सुपौल पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को किया जप्त ,कंटेनर से 33 सौ लीटर से अधिक शराब किया गया जप्त, तीन गिरफ्तार