डेस्क /न्यूज लेमनचूस
कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के लिए सबसे अहम तोलोलिंग की पहाड़ियों पर वापस जीत हासिल करना था। इस लड़ाई की शुरुआत पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय पोस्टों पर अवैध तरीके से घुसपैठ करके अपने ठिकाने बनाने के साथ ही शुरू हुई थी। भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध 3 मई 1999 से शुरू होकर 26 जुलाई 1999 के दिन तोलोलिंग समेत कारगिल की अन्य पहाड़ियों पर भारतीय सेना की जीत के साथ खत्म हुई। 23 साल पहले 12 जून की रात को भारतीय सेना ने ऑपरेशन करके तोलोलिंग की पहाड़ी पर जीत हासिल करके 13 जून की सुबह तोलोलिंग की पहाड़ी पर तिरंगा फहराया था।
कारगिल की पहाड़ियों में घुसपैठ की सूचना 3 मई 1999 के दिन भारतीय सैनिकों को पहली बार मिली थी। 14 मई 1999 के दिन पाकिस्तानी घुसपैठियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कैप्टन सौरभ कालिया अपने 4 जाट रेजिमेंट के 5 जवानों अर्जुन राम, भंवर लाल, भीखा राम, मूला राम व नरेश सिंह के साथ सामरिक रुप से महत्वपूर्ण काकसर के पास बजरंग पोस्ट की तरफ निकल पड़े थे। लेकिन भारी बर्फबारी के कारण सभी जवान जब अगले दिन 15 मई को बजरंग पोस्ट पर पहुंचने वाले थे, तभी घात लगाकर बैठे पाकिस्तानी घुसपैठियों ने उन पर हमला कर दिया। भारतीय सेना के जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन थोड़े ही देर के बाद उनकी बंदूकों में गोलियां खत्म हो गई। जिसके बाद पाकिस्तानी घुसपैठियों ने सभी जवानों को बंधक बना लिया था।
15 मई के दिन जब 4 जाट रेजिमेंट के जवान वापस अपने कैंप पर लौटकर नहीं आए, तो कैप्टन अमित 30 जवानों की टीम के साथ उन्हें ढूंढने के लिए बजरंग पोस्ट की तरफ निकल पड़े। जब उनकी टीम बजरंग पोस्ट के पास पहुंची तो कैप्टेन अमित को इस बात का आभास हुआ कि पाकिस्तानी घुसपैठिया बड़ी संख्या में घात लगाकार बैठे हैं। ऐसे समय में उन्होंने अपनी टुकड़ी को एक सुरक्षित स्थान से मोर्चा संभालाने का आदेश दिया, जिससे नीचे कैंप तक पाकिस्तानी घुसपैठियों की सूचना पहुंच सके। लेकिन साहस के साथ पाकिस्तानी घुसपैठियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए कैप्टन अमित 17 मई के दिन शहीद हो गये थे। वहीं पाकिस्तान ने सौरभ कालिया समेत 5 जवानों अर्जुन राम, भंवर लाल, भीखा राम, मूला राम व नरेश सिंह का शव क्षत-विक्षत अवस्था में भारत को सौंपा था। सभी जवानों के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि पाकिस्तान ने कितने बर्बर तरीके से यातनाएं दी थी।
तोलोलिंग की पहाड़ी पर विजय
एक लंबे संघर्ष के बाद तोलोलिंग की पहाड़ियों को दुश्मनों के कब्जे से मुक्त कराकर तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी 2 राजपूताना राइफल्स को दी गई थी। इस पूरे टुकड़ी में 10 जवान शामिल थे। उस ऑपरेशन में जिंदा बचे कमांडो दिगेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि आदेश मिलने के बाद 211 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा में तैनात 2 राजपूताना राइफल्स 1 जून 1999 के दिन द्रास सेक्टर पहुंची थी। जिसके बाद जवानों ने दो दिन तक इलाके की रैकी की थी। 3 जून की सुबह करीब साढ़े आठ बजे द्रास सेक्टर के गुमरी में सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक के पास सैनिकों का सम्मेलन लगा हुआ था। जिनमें सभी सेक्शन कमांडरों के एक तरफ बैठाया और बाकी जवानों को रेस्ट करने को कहा गया। सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक ने उस दौरान कहा कि मुझे ऐसा सेक्शन कमांडर चाहिए जो तोलोलिंग पहाड़ी पर जीत का तिरंगा फहरा सके। जिसके बाद सभी सेक्शन कमांडरों ने तोलोलिंग पहाड़ी पर हमला कर उसे पाकिस्तानी फौज से कब्जे मुक्त करवाने का अपना-अपना प्लान बताया।
लेकिन उन्हें कोई प्लान पंसद नहीं आया। जिसके बाद वीपी मलिक ने कहा कि कोई पुख्ता प्लान बताओ, जिसके सफल होने की उम्मीद ज्यादा हो। जिसके बाद दिगेंद्र कुमार सिंह ने अपना प्लान बताते हुए कहा कि दुश्मन तोलोलिंग पहाड़ी की चोटी पर बैठा है। हमारी तीन यूनिट ने सामने हमला किया था, तीनों ही कामयाब नहीं हुई थी। मेरा प्लान दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देने का है। जिसका मतलब पहाड़ी के पीछे की तरफ से चढ़ाई करके उन पर हमला करने का है। आर्मी चीफ को मेरा प्लान सबसे सटीक लगा। उन्होंने 2 राजपूताना राइफल्स बटालियन के सीओ कमांडर कर्नल रविन्द्र नाथ को कहा कि दिगेन्द्र सिंह के प्लान पर काम किया जाए। ऑपरेशन के लिए 2 राजपूताना राइफल्स के सबसे खतरनाक 10 कमांडो दिगेंद्र सिंह समेत मेजर विवेक गुप्त, सुबेदार भंवरलाल भाकर, सुमेर सिंह राठौड़, सीएचएम यशबीर सिंह, हवलदार सुल्तान सिंह, नायक सुरेंद्र, नायक चमन, लांस नायक बच्चन सिंह, राइफलमैन जसवीर सिंह की एक टीम बनाई गई थी। जिसके बाद सभी कमांडो द्रास सेक्टर में दुश्मन से लड़ते-लड़ते सप्ताहभर बाद तोलोलिंग पहाड़ी की पीछे की तरफ पहुंचे थे। 9 जून के दिन 10 कमांडो तोलोलिंग की पहाड़ी पर बनी पाकिस्तानी चैक पोस्ट के नीचे थे। जहां से पोस्ट की दूरी सिर्फ 90 मीटर थी। जिसके बाद जवानों ने नीचे सबसे पहले फायर बेस तैयार किया। फिर जवानों ने तोलोलिंग की दुर्गम पहाड़ी में क्लिप ठोक-ठोककर 14 घंटे की मशक्कत के बाद तोलोलिंग की चोटी तक रस्सा बांध दिया था। दुश्मनों को सामने से चार्ली कम्पनी और डेल्टा कम्पनी के जवानों ने फायरिंग करके उलझाए रखा था। ताकि उनका पीछे की तरफ से जारी ऑपरेशन पर ध्यान ना जाए। वहीं ऑपरेशन के लिए हर एक कमांडो अन्य हथियारों के अलावा 10 से 20 ग्रेनेड भी अपने साथ लेकर आया था। 12 जून की रात साढ़े 8 बजे सभी 10 भारतीय कमांडो तोलोलिंग की पहाड़ी की चोटी पर पहुंचे थे।
जिसके बाद कमांडो दिगेंद्र सिंह ने दुश्मन के बंकर के जहां से गन फायर होता है, वहां ग्रेनेड डालकर उसे तबाह कर दिया। हालांकि इस दौरान उनके सीने में तीन, अंगूठे और पैर में एक-एक गोली लग गई थी। ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का शिकार होकर रात तक 9 साथी कमांडो भी शहीद हो चुके थे। दिगेंद्र सिंह ने अकेले एक के एक करके उनके कई बंकर ध्वस्त कर दिए थे। 13 जून की सुबह करीब 4 बजे तोलोलिंग की चोटी पर दोनों तरफ से भारतीय सेना के अन्य जवान भी पहुंच गए थे। जिसके बाद सुबह साढ़े पांच बजे तोलोलिंग की पहाड़ी पर भारतीय सेना ने तिरंगा फहराया था। भारत-पाकिस्तान कारगिल युद्ध की यह सबसे पहली जीत थी।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- पंचांग:रविवार, जनवरी 5, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि षष्ठी :- 20:17:22 तक नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद :- 20:18:29 तक करण कौलव :- 09:11:03 तक, तैतिल – 20:17:22 तक पक्ष :शुक्ल योग व्यतीपात :- 07:31:37 बजे तक, वरियान :- 28:50:25 तक वार :रविवार सूर्य व … Read more
- मदरसा में पीर सैयद अबदुर रहमान का किया गया स्वागतकोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम प्रखंड के मजगामा पंचायत के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी में शनिवार की शामपीर सैयद अबदुर रहमान का मदरसा के उस्ताद और जनप्रतिनिधियों के द्वारा फूल माला पहनाकर … Read more
- मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवक चढ़े ग्रामीणों के हत्थे,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेलबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हार टोली चौक के समीप साईकिल सवार युवक को रोककर मोबाइल छीनताई करने के आरोप मे दो आरोपी को ग्रामीणों नें पकड़ कर बहादुरगंज पुलिस के सुपुर्द किया … Read more
- बेड मिसाली लदी एक ओवरलोड डंपर को खनन विभाग कि टीम नें किया जब्तबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर दारुल उलूम चौक के समीप बेड मिसाली लदी एक ओवरलोड डंपर को खनन विभाग कि टीम द्वारा जब्त करते हुए उसे बहादुरगंज पुलिस थाना … Read more
- मवेशी लदी एक कंटेनर को बहादुरगंज पुलिस नें किया जब्त,दो गिरफ्तारकंटेनर से 25 मवेशी किया गया बरामद बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी अररिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327ई पर एलआरपी चौक के समीप मवेशी लदी एक कंटेनर को जब्त करने मे बहादुरगंज पुलिस नें सफलता प्राप्त … Read more
- दिघलबैंक थाने में जनता दरबार आयोजित ,तीन मामलों की हुई सुनवाईमुरलीधर झा /दिघलबैंक/किशनगंज प्रत्येक शनिवार को स्थानीय स्तर पर जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद के मामलों का निपटारा किया जाता है।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष प्रत्येक शनिवार को हर हाल में … Read more
- नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों संग राजद विधायक सऊद आलम ने की बैठक ,किया गया सम्मानितमुर्तुजा/ठाकुरगंज शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में नवनिर्वाचित पेक्स अध्यक्षों के साथ राजद विधायक ने बैठक की। सर्वप्रथम बैठक में सभी नव निर्वाचित पेक्स अध्यक्ष (चेयरमैन )का सम्मान शॉल ओढ़ाकर एंव मोमेंटो देकर … Read more
- धान की ढेर में लगी आग से 6 बीघे की फसल जलकर राख,किसान का रो रोकर बुरा हालइरफ़ान/पोठिया/ किशनगंज पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत भोटाथाना पंचायत के वार्ड संख्या 08 स्थित सतबोलिया गाँव में धान के ढेर में अचानक आग लग गई।आग इतनी भयावह थी कि पूरे गांव में अफरा-तफरी … Read more
- किशनगंज जिला स्थापना दिवस, खगड़ा मेला महोत्सव एवं मकर संक्रांति 2025 के भव्य आयोजन को लेकर बैठक आयोजितसंवाददाता/ किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस, खगड़ा मेला महोत्सव एवं मकर संक्रांति 2025 के भव्य आयोजन करने के संबंध में की गई तैयारी हेतु समीक्षा बैठक कार्यालय वेश्म में … Read more
- लोजपा (आर)विधि प्रकोष्ठ के किशनगंज जिला अध्यक्ष बनाए गए अधिवक्ता प्रणव झा,लोगो ने दी बधाईसंवाददाता/ किशनगंज लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ट अमित कुमार सिन्हा ने अधिवक्ता प्रणव कुमार झा को पार्टी के जिला अध्यक्ष के पद पर … Read more
- KishanganjNews:संवेदक के साथ मिलकर अधिकारी कर रहे है किसानों से अवैध वसूली : विधायकबहादुरगंज से राजद विधायक अंजार नईमी ने सीएम और अधिकारियों को पत्र लिख कर की कारवाई की मांग संवाददाता/ किशनगंज बहादुरगंज किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से राजद विधायक अंजार नईमी ने बिजली … Read more
- किशनगंज में राष्ट्रीय उच्य पथ 27 पर अनाधिकृत रूप से खड़ी ट्रकों को परिवहन विभाग ने हटवायासंवाददाता/ किशनगंज राष्ट्रीय उच्य पथ 27 के सर्विस रोड पर अनधिकृत रूप से खड़ी ट्रकों को परिवहन विभाग के द्वारा हटवाया गया। बताते चले कि रेलवे स्टेशन के निकट ओवरब्रिज के नीचे वाहन मालिक अपनी … Read more
- जिला पदाधिकारी विशाल राज ने थाना में आयोजित जनता दरबार का लिया जायजाअधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश संवाददाता/किशनगंज जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर हर शनिवार को जिले के सभी थानों में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है ।जहां आपसी सहमति से दो पक्षों के बीच … Read more
- किशनगंज सदर अस्पताल में जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक, कुल 145 सीजेरियन प्रसव सफलतापूर्वक किए गएसीजेरियन प्रसव ने बदली स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर, सदर अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से हर वर्ग को राहतनिशुल्क सुविधा से आर्थिक बोझ में राहत किशनगंज /प्रतिनिधि प्रसव के दौरान जटिल परिस्थितियों में सीजेरियन ऑपरेशन (सी-सेक्शन) … Read more
- राजद सांसद मनोज झा बोले…बिहार में सरकार नाम की चीज कर चुकी है कोलेप्स,अधिकारी खुद को समझते है सुपर मुख्यमंत्रीरघुपति राघव राजा राम का विरोध करने वाले गोडसे के अनुयाई अररिया /अरुण कुमार अररिया पहुंचे राजद नेता सह राज्य सभा सांसद मनोज झा ने नीतिश सरकार पर जोरदार निशाना साधा है उन्होंने कहा कि … Read more
- पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ की कारवाई में कुख्यात डकैत सुशील मोची ढेर,1.50 लाख का था इनामसीमांचल समेत बंगाल के कई जिले में अपराधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम अपराधिक वारदातों में आएगी कमी बुद्धिजीवी वर्ग पुलिस कारवाई की कर रहे है सराहना पूर्णिया /प्रतिनिधि पूर्णिया पुलिस और बिहार एसटीएफ … Read more
- कोचाधामन और बहादुरगंज में 7 जनवरी को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित -कनीय अभियंताकोचाधामन किशनगंज) सरफराज आलम आगामी सात जनवरी को कोचाधामन एवं बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संदर्भ में बिजली विभाग के जुनियर इंजिनियर कोचाधामन चंदन कुमार दास व मौधो पावर … Read more
- पंचांग:शनिवार, जनवरी 4, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पंचमी – 22:03:07 बजे तक नक्षत्र शतभिषा – 21:24:04 बजे तक करण बव – 10:53:25 बजे तक, बालव – 22:03:07 तक पक्ष :शुक्ल योग सिद्धि :- 10:07:36 तक वार :शनिवार सूर्य व चन्द्र से … Read more
- किसानों का सिरदर्द बना कजरा कीड़ा,पौधे में कीड़ा लगने से किसान परेशानअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के खेतों में कजरा कीड़ा का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिससे किसानों की नींद हराम हो गई है. कीड़ा के प्रकोप से सैकड़ों एकड़ में लगी … Read more
- कोयला लोड तीन ओवरलोड ट्रक को बहादुरगंज पुलिस नें किया जब्त,अग्रतर कार्यवाही जारीसंवाददाता /किशनगंज बहादुरगंज किशनगंज जिले के गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर एलआरपी चौक के समीप कोयला लोड तीन ओवरलोड ट्रक को बहादुरगंज थाना की पुलिस नें जब्त करने मे सफलता प्राप्त … Read more
- राजधानी एक्सप्रेस के ब्रेक से उठा धुआं ,यात्रियों में मची अफरा तफरीलगभग 45 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन संवाददाता/ किशनगंज किशनगंज में डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424) केब्रेक वाइंडिंग से धुआं उठने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । बता … Read more
सोर्स : Jk Now