बिहार :भभुआ में पुलिस कर्मियों के ऊपर हमला चार पुलिसकर्मी घायल,5 उपद्रवियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

SHARE:

कैमूर/संवादाता

बिहार में एक बार फिर पुलिस कर्मियों पर हमले की खबर प्रकाश में आई है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पहुची पुलिस कर्मियों के ऊपर कुछ लोगो ने ईट पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए ।घटना जिले के भभुआ शहर के वार्ड नंबर 15 का बताया जा रहा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की भभुआ वार्ड नंबर 15 में काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई है .इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां उपस्थित लोगों के द्वारा पुलिस के ऊपर ईट पत्थर से हमला कर दिया गया।






घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कैमूर एएसपी अभियान एवं थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे जिसके बाद मामला शांत हुआ. घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल भेज दिया गया है ।वहीं घटना में शामिल 5 लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।उपद्रवियों द्वारा पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया है ।

एएसपी अभियान नितिन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भभुआ शहर के वार्ड नंबर 15 में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है .जिसके बाद पुलिस बल वहां पर पहुंची तो कुछ उपद्रवियों के द्वारा पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी कर दिया ।उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है और जो भी मामले में संलिप्त होंगे इन्हें बख्सा नहीं जाएगा ।सवाल उठता है कि पुलिस कर्मी इस भीषण महामारी में अपने जान की परवाह ना करते हुए दिन रात ड्यूटी कर रहे है और लोगो को बेवजह घर से ना निकलने हेतु जागरूक कर रहे है उसके बावजूद पुलिस कर्मियों पर ही हमला किया जा रहा है ।जिसे कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई