बिहार :पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को दी नसीहत ,कहा संकट से उबरने के लिए गांवो के स्वास्थ्य केंद्रों को करना होगा सुव्यवस्थित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

कोरोना महामारी की वजह से विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है ।लेकिन अब अपने साथी भी सीएम को नसीहत दे रहे है ।मालूम हो कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में बने उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बदहाल है यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है ।
जिसके बाद अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने एक बार फिर नसीहत के बहाने सुशासन राज की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं।






साथ हीं कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा लगाये गए लॉकडाउन को समाधान नहीं बताया है।मांझी ने ट्वीट कर कहा कि अपने बेहतर और अद्वितीय कार्य से कोरोना में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद। वैसे लॉकडाउन कोरोना का समाधान नहीं. सही मायने में स्वास्थ्य संकट से निपटना है तो गाँवों के उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक को सुव्यवस्थित करना होगा ताकि भविष्य में स्वास्थ्य संकटो से निपटा जा सके।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को दी नसीहत ,कहा संकट से उबरने के लिए गांवो के स्वास्थ्य केंद्रों को करना होगा सुव्यवस्थित