किशनगंज :जदयू पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के फोन का सीएम नीतीश कुमार ने लिया संज्ञान । सिक्किम से लाया जाएगा मृतक का शव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /संवादाता 

जिले के पोठिया प्रखंड के डूबानोची के नूरूल हुदा पिता नाजिम का शव सिक्किम से लाने के लिए जिला प्रशासन की गाड़ी सिक्किम भेजी गई है ।पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नुरुल हुदा की मृत्यु 24 मई को सिक्किम में कोरोनो से हो गई थी ।जहा सिक्किम  प्रशासन उनके शव को मृत्तक के परिवार को सौंपने के बजाय शव का दाहसंस्कार करने वाले थे ।जिसके बाद मृतक  के पुत्र ने अपने पिता के शव को अपने घर लाकर इस्लामिक रीतिरिवाज से सुपुर्द ए खाक करने के लिए सिक्किम प्रशासन से गुहार लगाई ।






श्री आलम ने कहा कि सुनवाई नहीं होने पर पोठिया के कई जनप्रतिनिधियों ने कोचाधामन के पुर्व विधायक मुजाहिद आलम से गुहार लगाई, जिसके बाद पूर्व विधायक मुजाहिद आलम एवं सांसद किशनगंज डा जावेद ने सीएम नीतीश कुमार को दूरभाष पर मामले की जानकारी दी और शव लाने हेतु आग्रह किया । श्री आलम ने बताया कि सीएम श्री नीतीश कुमार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत संज्ञान लिया और सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से शव को उनके परिजनों को सौंपने का आग्रह किया । जिसके बाद  किशनगंज जिला प्रशासन की गाड़ी शव को लाने सिक्किम रवाना हो गई । श्री आलम ने इस कार्य के लिए सीएम नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है । श्री आलम ने बताया कि एंबुलेंस भेजे जाने की सूचना सीएम आवास से फोन करके सीएम के आप्त सचिव मकसूद आलम द्वारा दी गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :जदयू पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के फोन का सीएम नीतीश कुमार ने लिया संज्ञान । सिक्किम से लाया जाएगा मृतक का शव