बंगाल : चक्रवाती तूफान यास ने मचाई भारी तबाही ,ममता बनर्जी ने कहा 1 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित ,एनडीआरएफ बनी देवदूत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल /एजेंसी

एनडीआरएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी है राहत एवं बचाव कार्य

चक्रवाती तूफान में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि सीएम ममता बनर्जी ने की

चक्रवाती तूफान ‘यास’ की वजह से पश्चिम बंगाल में भारी नुकसान हुआ है ।सूबे के अलग अलग हिस्सों में चक्रवात ने भारी तबाही मचाई है ।चक्रवात की वजह से लाखो लोग विस्थापित हो गए है ।चक्रवात से सबसे अधिक नुकसान पश्चिम मिदनापुर में हुआ है ।वहीं दीघा में सड़कों और घरों में पानी घुस चुका है ।सड़कों पर खड़ी गाडियां पानी में तैर रही है । यास की वजह से अभी भी तेज हवा के साथ बारिश हो रही है ।सीएम ममता बनर्जी स्वयं मंगलवार से ही स्थिति पर निगरानी रख रही है साथ ही बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी स्थिति पर निगरानी रखे हुए है ।

दीघा में राहत कार्य में जुटे सेना के जवान






मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि यास से राज्य में लगभग एक करोड़ लोग प्रभावित हुए और तीन लाख मकान क्षतिग्रस्त हुए। सीएम  ने बताया कि मछलियां पकड़ने गए एक व्यक्ति की दुर्घटनावश मौत हो गई।सीएम ने कहा कि बंगाल में तूफान से सबसे अधिक नुकसान हुआ है । मुख्यमंत्री ने कहा  कि 15,04,506 लोगों को संवेदनशील स्थानों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सीएम ने कहा,  पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना जिलों में प्रभावित इलाकों का जल्द ही हवाई सर्वेक्षण करूंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि हमने राहत के तौर पर हाई टाइड से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1 करोड़ रुपए की राहत भेजी है।उन्होंने बताया कि अभी सरकार के पास चक्रवात के कारण हुए नुकसान संबंधी शुरुआती आंकड़े हैं।






बनर्जी ने कहा कि नुकसान संबंधी सटीक जानकारी मिलने में कम से कम 72 घंटे लगेंगे। ‘यास’ के बुधवार सुबह करीब नौ बजे तट पर टकराने के साथ ही उत्तरी ओडिशा एवं पड़ोसी पश्चिम बंगाल में भीषण चक्रवाती तूफान ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया जहां इस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।तूफान की वजह से दीघा सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है ।वहीं सीएम ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का भी आरोप लगा दिया है और उनका कहना है कि केंद्र द्वारा सिर्फ 400 करोड़ रुपए दिए गए है जो की नाकाफी है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

फोटो :सुनील कुमार राजवंशी

बंगाल : चक्रवाती तूफान यास ने मचाई भारी तबाही ,ममता बनर्जी ने कहा 1 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित ,एनडीआरएफ बनी देवदूत