देश : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 राज्यो के डीएम से करेंगे बात ,बैठक में सीएम ममता बनर्जी भी होंगी शामिल

SHARE:

देश /डेस्क

देश में कोरोना की चुनौती से बेहतर ढंग से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 राज्यों के जिला अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे ।मालूम हो कि पीएम छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के ज़िलाधिकारियों और फील्ड अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। जानकारी के मुताबिक कुल 56 अधिकारियों से वो बात करेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी ना फैले उसके लिए आवश्यक विचार विमर्श प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा ।






बैठक में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित अन्य मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे ।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव के साथ 9 जिलों के ज़िलाधिकारी भी वर्चुअली हिस्सा लेंगे।बता दे कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री बिहार सहित अन्य राज्यो के जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके है ।






आज की अन्य खबरे पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई