बिहार : चक्रवाती तूफान तौकते का बिहार में भी असर ,सूबे के अलग अलग जिलों में हो रही है बारिश,गर्मी से मिली राहत

SHARE:

बिहार /डेस्क

चक्रवाती तूफान तौकते का असर बिहार में भी देखा जा रहा है ।बिहार के अलग अलग जिलों में बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राजधानी पटना में सुबह से ही हो रही बारिश के कारण लोग घरों में ही रहने को मजबुर है ।हालाकि बारिश की वजह से गर्मी से लोगो को राहत मिली है ।बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया है ।






सीमावर्ती किशनगंज जिले के संवाददाता के मुताबिक जिले में सुबह से ही बारिश हो रही है ।मूसलाधार बारिश की वजह से लोग घरों में ही रहने को मजबुर है ।वहीं बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली भी गुल है ।मौसम में आए अचानक बदलाव से लोगो ने राहत की सांस ली है।

झमाझम हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं मई के महीने में यहां सावन जैसा मौसम हो गया है। जिले के कई जगहों में जलभराव की खबरें भी सामने आ रही है। बारिश तथा तेज ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग की मानें तो आज बारिश जारी रह सकती है। लगातार हो रही बारिश की वजह से पारा 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो की शाम तक और घट सकता है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े

सबसे ज्यादा पड़ गई