देश/डेस्क
समुन्द्र से बाहर निकलने के बाद फसे लोगो ने लगाया भारत माता की जय का नारा
विपरीत परिस्थितियों में नौसेना कर्मियों ने जान की बाजी लगाकर बचाई सैकड़ों जिंदगियां । देवदूत बने नेवी जवान
चक्रवाती तूफान तौकते समाप्त हो चुका है लेकिन तूफान की वजह से हर तरफ तबाही के मंजर दिखाई दे रहे है ।तूफान ने महाराष्ट्र और गुजरात में भारी तबाही मचाई है ।चक्रवाती तूफान से अभी तक 21 लोगो की मौत हुई है । बता दे कि सोमवार को आए चक्रवाती तूफान में ओएनजीसी का जहाज़ बार्ज पी305 डूब गया जिसमें 271 कर्मचारी सवार थे ।जहाज के डूबने के बाद से ही आईएनएस कोच्चि , आईएनएस कोलकाता , आईएनएस व्यास ,सहित अन्य नौ सेना के जहाज़ राहत और बचाव कार्य में अभी भी जुटे हुए है ।
आज मुंबई तट पर बार्ज P305 के डूबने के बाद अरब सागर से 14 शव बरामद किए गए हैं, अब तक 184 लोगों को बचाया गया है ।जानकारी के मुताबिक 80 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है ।जहाज पी305 से बचाए गए लोगो ने मीडिया से कंपनी की लापरवाही के कारण हादसे का आरोप लगाया है । खौफनाक मंजर को याद कर भावुक होकर जहाज में सवार लोगों ने बाहर निकलने के बाद बताया की कैप्टन को मालूम था कि तूफान आने वाला है लेकिन उन्हें नहीं बताया गया जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है साथ ही बताया की जहाज का कंटेनर टूटने की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है ।
नौ सेना अधिकारी मनोज झा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खोज और बचाव कार्य अभी भी जारी है ।श्री झा ने कहा कि नौ सेना पूरी तन्मयता के साथ बचाव कार्य में जुटी हुई है और जो भी लोग समुन्द्र में अभी भी फंसे हुए है उन्हें निकालने का प्रयास जारी है ।सवाल उठता है कि चक्रवाती तूफान को लेकर तीन दिन पूर्व से ही मौसम विभाग द्वारा जानकारी मुहैया करवाई जा रही थी तो उसके बावजूद क्यों इस तरह की लापरवाही बरती गई ।
आज की अन्य खबरों को पढ़ें
- टेढ़ागाछ में श्रद्धा और आस्था का सागर, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ छठ महापर्वकिशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ प्रखंड के सुहिया स्थित रेतुआ नदी के दोनों तटों पर सोमवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास और श्रद्धा के माहौल में संपन्न हुआ। … Read more
- किशनगंज में छठ महापर्व की धूम,छठ व्रतियों ने उदयीमान भगवान भास्कर को दिया अर्घ्यकिशनगंज /प्रतिनिधि मंगलवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया।बता दे कि मंगलवार अहले सुबह से ही छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हुआ ।शहर के … Read more
- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नायक नहीं बल्कि खलनायक है : डॉ दिलीप कुमार जायसवालतेजस्वी यादव चांदी की कटोरी और सोने का चम्मच भी बांटने का कर सकते है वायदा : डॉ जायसवाल लालू यादव एक सजायाफ्ता : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी NDA सरकार किशनगंज … Read more
- छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को दियाअर्घ्य,सुख शांति की कामनाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज शहर समेत जिले के सातों प्रखंडों यथा बहादुरगंज,दिघलबैंक,टेढ़ागाछ,पोठिया,ठाकुरगंज,कोचाधामन में सोमवार की संध्या पहला अर्घ्य अर्पण किया गया।बता दे कि भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन लोग सुबह से … Read more
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का एक साथ शुभारंभ किया गया है। प्रतिष्ठान … Read more





























