बक्सर: अवैध संबंध छिपाने को लेकर चचेरे मामा ने भांजे की हत्या कर दी लेकिन, एक सप्ताह तक चली पुलिसिया जांच में आखिरकार हत्या के राज से पर्दा उठ गया और पुलिस ने हत्या में शामिल चचेरे मामा सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. हत्या की यह वारदात पिछले 11 मई की शाम की है. जब औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली में मामा की शादी में पहुंचे किशोर की हत्या कर दी गयी थी हालांकि, अपने अथक प्रयास से पुलिस ने आखिरकार मामले का उद्भेदन कर लिया. पुलिसिया जांच में अवैध संबंध को छुपाने की नीयत से किशोर की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.
मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक हत्या की साजिश 3 माह पूर्व से रची जा रही थी बताया जा रहा है कि मलहचकिया निवासी मनोज चौधरी के किशोर पुत्र राकेश चौधरी ने तीन माह पूर्व किसी नजदीकी रिश्तेदार महिला के साथ अपने चचेरे मामा रामू चौधरी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद यह बात ज्ञात हुई कि दोनों का अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर कथित तौर पर राकेश अपने चचेरे मामा रामू को कथित तौर पर ब्लैकमेल कर रहा था जिससे आजिज आकर रामू ने अपने किशोर उम्र के चचेरे भाई तथा नया भोजपुर के रहने वाले एक अन्य युवक के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हत्या विवाह समारोह के दौरान इसलिए की गई ताकि, भीड़-भाड़ में किसी को कोई सुराग ना मिले लेकिन, पुलिस की तफ्तीश में मामला पूरी तरह स्पष्ट हो गया.
शौच के बहाने बागीचे में राकेश को लेकर पहुंचा था मामा:
औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के मुताबिक मलहचकिया रहने वाले मनोज चौधरी का पुत्र राकेश चौधरी अहिरौली स्थित अपने मामा गुप्तेश्वर मांझी के यहां शादी समारोह में भाग लेने गया था. इसी बीच 11 मई को उसके चचेरे मामा रामू ने उसकी हत्या की साजिश रची और उसने नया भोजपुर के रहने वाले एक युवक रविराज तथा मृतक के हमउम्र चचेरे मामा के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. दरअसल, 11 मई की शाम को राकेश के हमउम्र चचेरे मामा शौच के बहाने उसे सारीमपुर के सोनार के बगीचा में लेकर पहुंचा. जहां पहले से रामू और रविराज मौजूद थे. राकेश और उसका चचेरा मामा बगीचे में ही आपस में बात कर रहे थे. इसी बीच मौके पर पहुंचकर रविराज और रामू ने पीछे से राकेश के सिर पर रॉड से प्रहार कर दिया जिससे कि, उसकी मौके पर मौत हो गई.
हत्या की वारदात को देख घबरा गया था मृतक का किशोर उम्र चचेरा मामा
अपनी आंखों के सामने इस तरह हत्या होता देख राकेश का किशोर उम्र का चचेरा मामा घबरा गया और भागते हुए अपने घर पहुंच कर जाकर छुप गया लेकिन, राकेश और उसे बगीचे की तरफ जाते हुए गांव के ही एक अन्य युवक ने देख लिया था बाद में उसने यह भी देखा कि, राकेश का चचेरा मामा अकेले ही भागता हुआ आ रहा है. इस बात पर उसे संदेह हुआ था लेकिन, वह माजरा समझ नहीं पाया. बाद में जब हत्या की बात सामने आई तो उसने जांच में जुटी पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही मृतक के उस चचरे मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने मृतक के दूसरे चचेरे मामा रामू तथा नया भोजपुर के रहने वाले रविराज नामक युवक की संलिप्तता की बात बताई. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को भी हिरासत में ले लिया. पूछताछ में सभी ने पूरी कहानी पुलिस के सामने बयान कर दी. जिसके बाद तीनों को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.
बता दें कि, 11 मई की शाम को मलहचकिया निवासी किशोर मनोज चौधरी का पुत्र राकेश चौधरी अपने मामा गुप्तेश्वर मांझी के घर से गायब हो गया था, जिसके बाद अगले दिन उसका शव सारीमपुर स्थित सोनार के बागीचे से बरामद हुआ. उसी वक्त से पुलिस हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी.
आज की अन्य बड़ी ख़बरें पढ़े
- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नायक नहीं बल्कि खलनायक है : डॉ दिलीप कुमार जायसवालतेजस्वी यादव चांदी की कटोरी और सोने का चम्मच भी बांटने का कर सकते है वायदा : डॉ जायसवाल लालू यादव एक सजायाफ्ता : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी NDA सरकार किशनगंज /राजेश दुबे … Read more
- छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को दियाअर्घ्य,सुख शांति की कामनाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज शहर समेत जिले के सातों प्रखंडों यथा बहादुरगंज,दिघलबैंक,टेढ़ागाछ,पोठिया,ठाकुरगंज,कोचाधामन में सोमवार की संध्या पहला अर्घ्य अर्पण किया गया।बता दे कि भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन लोग सुबह से ही छठ … Read more
- रिंटू हार्डवेयर और मुन्ना खाद बीज भंडार का हुआ उद्घाटन,ग्राहकों को मिलेगा लाभकिशनगंज /रणविजय पौआखाली नेशनल हाइवे 327 ई से सटे पेटभरी गांव के समीप और सागर लाइन होटल के ठीक सामने आज खाद बीज भंडार और सीमेंट छड़ आदि प्रतिष्ठानों का एक साथ शुभारंभ किया गया है। प्रतिष्ठान का शुभारंभ … Read more
- फारबिसगंज में छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देशफारबिसगंज/बिपुल विश्वास लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को खरना के दिन फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , ईओ रंधीर लाल,मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद … Read more
- खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू,कल उदयीमान भगवान भास्कर को देंगे अर्घ्यअररिया /बिपुल विश्वास छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे फारबिसगंज आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला. खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर और छठी मइया की पूजा-अर्चना की. घर-घर में … Read more





























