बंगाल /नंदीग्राम
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ आज नंदीग्राम पहुंचे जहा उनका स्वागत बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुवेंदू अधिकारी ने किया ।मालूम हो कि चुनाव परिणामों के बाद पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। जिसके बाद राज्यपाल हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे है।
नंदीग्राम पहुंचे राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य कोविड और चुनाव के बाद हुई हिंसा के गंभीर संकट से गुजर रहा है। श्री धनखड़ ने कहा मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि वो इस पर ध्यान दें, लाखों लोग जूझ रहे हैं ।
इससे पहले शुक्रवार को श्री धनखड़ असम के रणपगली गए थे जहा सैकड़ों दंगा पीड़ित परिवार शरण लिए हुए है । श्री धनखड़ ने कहा की लोगों के घर किस तरह से बर्बाद हुए, व्यापारी संस्थानों का क्या हाल किया गया है। ये सब एक ही कारण से किया गया कि दुनिया के सबसे बड़े प्रजातंत्र में आपने इतनी बड़ी हिमाकत क्यों कर ली कि अपनी मर्जी से वोट दे रहे हो। क्या प्रजातंत्र में वोट देने की सजा मौत है।”





























