खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
नक्सलबाड़ी बस स्टैंड से एक महिला की पर्स छिनतई करने वाले व्यक्ति को नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति के नाम जीवन चौधरी (25 ) , नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत स्कूलडांगी के रहने वाले बताये गये । पुलिस ने इनके पास से छीना गया पर्स बरामद किया। मालूम हो कि बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने नक्सलबाड़ी बस स्टैंड से एक महिला से पर्स छीन फरार हो गये थे।
इसके बाद उक्त महिला ने इसकी सूचना नक्सलबाड़ी पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस जांच में जुटी और उस इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपी की खोजबीन शुरू करते हुए उक्त व्यक्ति को अपने गिरफ्त में ले लिया। इसके बाद नक्सलबाड़ी पुलिस ने अपनी सारी कागजी कार्यवाही करने के पश्चात उक्त व्यक्ति को गुरुवार को सिलीगुड़ी न्यायालय भेज दिया।



























