खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
आंशिक लॉक डाउन लगते ही छीनाझपटी की वारदातें सामने आने लगी है। इसी कड़ी में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने नक्सलबाड़ी बस स्टैंड से एक महिला से पर्स छीन फरार हो गए। उक्त महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नक्सलबाड़ी बस स्टैंड पर मौजूद थी तभी मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ एक युवक ने उसके निकट आए और पीछे उसका पर्स छीनकर मौके से फरार हो गया।
उसने शोर मचाया तो कुछ लोगों ने उनका पीछा किया, लेकिन तबतक वह फरार हो गए। इसके बाद मामले की सूचना नक्सलबाड़ी पुलिस को दी गयी ।सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त घटना की छानबीन में जुट गयी। महिला ने बताया उसके पर्स में 2500 रुपये की नगदी , एटीएम कार्ड और कुछ जरूरत कागजात थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 151





























