किशनगंज :बीजेपी के विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल की तत्परता से बच गई सैकड़ों जिंदगियां

SHARE:

राजेश दुबे

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी एक विकराल समस्या के रूप में उभर कर सामने आई है और ऑक्सीजन की कमी से अभी तक देश के अलग अलग हिस्सों में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन इस विकट परिस्थिति में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करके बीजेपी विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने सैकड़ों जिंदगियों को असमय काल के गाल में जाने से बचा लिया है ।

जानकारी के मुताबिक पूर्णिया जिले के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन समाप्त होने की स्थिति में था और करीब 200 मरीजों की जान खतरे में थी ।जिसके बाद बीजेपी के पूर्णिया ,अररिया ,किशनगंज विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को इसकी सूचना मिली ।जिसके बाद डॉ दिलीप जायसवाल ने आनन फानन में 50 बड़ा ऑक्सीजन सेलेडर पूर्णिया भेज कर भर्ती मरीजों की जिंदगी बचाने का कार्य किया है ।

डॉ जायसवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पूर्णिया का ऑक्सिजन प्लांट खराब हो गया। मैक्स अस्पताल, फातमा अस्पताल एवं पूर्णिया के दर्जनों अस्पताल में 200 से ज़्यादा कोरोना एवं अन्य रोगी का जिंदगी खतरे में है। और भागलपुर से ऑक्सिजन लाने का प्रयास किया गया लेकिन वहाँ भी ऑक्सिजन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भगवान ने मुझे सेवा का मौक़ा दिया और आगे भी जहा आवश्यकता होगी वो लोगो की सेवा जरूर करेंगे । डॉ जायसवाल के इस कार्य की जानकारी जैसे ही लोगो तक पहुंची उसके बाद सभी उनके इस नेक कार्य की प्रसंशा कर रहे है ।






सबसे ज्यादा पड़ गई