सुपौल /संवादाता
सुपौल के वीरपुर उपकारा में अव्यवस्था के खिलाफ मंगलवार की रात से बंद जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं। यहां ना पानी है ना वाशरूम है। मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है।कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है।
हालांकि मंगलवार की रात उन्होंने वीरपुर जेल गेट पर SDM व अन्य पदाधिकारियों से बातचीत के क्रम में कहा था कि अभी उनका इलाज चल रहा है और 24 घंटे उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रहने की आवश्यकता है। इसलिए उन्हें जेल ना भेजकर अस्पताल की सुविधा मुहैया कराई जाए। इसपर SDM कुमार सत्येंद्र यादव ने कहा था कि जो भी सुविधा होगी, जेल प्रशासन मुहैया कराएगा।वहीं एक अन्य ट्वीट में पप्पू यादव सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी एक बात गांठ बांध लीजिए कि जब कोरोना महामारी में लोगों के बीच जाने से मरने की बात से नहीं डरा तो आपके जुल्म से क्या झुकूंगा? मैं, मेरे साथी और मेरा परिवार न डरा है न डरेगा!उन्होंने कहा कि BJP को उसकी औकात दिखा चुका हूं।आप अपनी कुर्सी की चिंता कीजिए।जिंदगियां बचाने की लड़ाई जारी रहेगी।





























