10 जून से भारतीय मजदूर संघ करेगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

भारतीय मजदूर  संघ सार्वजनिक क्षेत्र की समन्वय समिति ने 10 जून 2020 को PSU की नीतियों के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया है ।बीएमएस के मुताबिक कोयला व्यावसायीकरण, बैंक विलय, रक्षा और रेलवे निगम आदि मुद्दों के  खिलाफ राष्ट्रव्यापी धरना / आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है।

बीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी सी के साजी ने ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि यह धरना सरकार के द्वारा  कोयला, गैर-कोयला, रक्षा, रेलवे, डाक, बैंकिंग, बीमा, स्टील, मरीन और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में निजी करण को बढ़ावा देने के खिलाफ किया जाएगा ।

मालूम हो कि भारतीय मजदूर संघ केंद्र सरकार द्वारा20 लाख करोड़ का पैकेज जारी करने के बाद की गई घोषणाओं के बाद से ही विरोध कर रहा है और इसे श्रमिक विरोधी बता रहा है ।बीएमएस  बिजली, रक्षा उत्पादन, भारी इंजीनियरिंग, तेल और गैस, FCI, विमानन, रसायन, मुद्रा और सिक्के, परमाणु ऊर्जा के निजी करण के खिलाफ है ।

10 जून से भारतीय मजदूर संघ करेगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन ।