राजेश दुबे
बिहार में चुनाव नजदीक है ऐसे में सभी पार्टियां अभी से अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है और विभिन्न मंच मोर्चो का गठन किया जा रहा है ।मालूम हो कि बिहार की राजनीति में जाति और समीकरण बहुत मायने रखता है ।

शायद तभी सीमावर्ती किशनगंज जिले में महिला मोर्चा द्वारा जारी संगठन प्रभारियों की सूची में जाति का भी उल्लेख किया गया है ।दरअसल महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष लखवीर कौर द्वारा कार्यकारणी कि एक सूची जारी की गई है । जिसमें नाम ,पद के बाद दायित्व प्राप्त कार्यकर्ता किस जाति का है उसका उल्लेख किया गया है ।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे संगठन के विचारो के खिलाफ बता रहे है और संघ के विचारो से पूरी तरह हटने की संकेत के तौर पर ले रहे है । ट्विटर पर बछराज नखत ने लिखा है कि भाजपा में कब से जाति देख कर पद दिया जाने लगा यह शर्मनाक है ।पूरे मामले पर भाजपा नेताओ से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है ताकि उनकी राय ली जा सकें ।