मानवता को किया शर्मसार ! हथनी को खिलाया विस्फोटक ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सबसे अधिक साक्षरता वाले केरल की घटना ।

राजेश दुबे

उत्तरी केरल के मलप्पुरम एक गर्भवती हथिनी को कुछ स्थानीय लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। अनानास हथिनी के मुंह में फट गया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई और अंतत: तीन दिन बाद उसने दम तोड़ दिया । “हाथी मेरे साथी “फिल्म का गाना  जब जानवर कोई इंसान को मारे कहती  है दुनिया वाहसी उसे सारे  अब जानवर की जान इंसान ने ली है चुप क्यों है संसार  बहुत मशहूर हुआ था और लोगो की आंखो में आंसू आ गए थे जब बच्चे की जान बचाने के लिए हाथी ने अपनी जान दे दी थी ।

फिल्म को प्रदर्शित हुए तीन दशक बीत गए लेकिन लोगो ने कोई सबक नहीं सीखा । मालूम हो कि केरल जहां सबसे ज्यादा शिक्षित लोग रहते हैं वहां इस तरह की घटना घटित होना मानवता पर कई सवाल खड़े करता है। जानकारी के मुताबिक  गर्भवती हथिनी को कुछ स्थानीय लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। अनानास हथिनी के मुंह में फट गया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। इस बात की जानकारी वन अधिकारी ने अपने फेसबुक पेज पर दी। वन अधिकारी मोहन कृष्णन्न ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर बताया कि यह हथिनी खाने की तलाश में भटकते हुए जंगल से पास के गांव में आ गई थी।

वन अधिकारी मोहन कृष्ण के फेसबुक वॉल से

जब वह गलियों में घूम रही थी, इसी बीच कुछ लोगों ने उसे अनानास खिला दिया जिसमें पटाखे भरे थे। यह पटाखा हथिनी के मुंह में फूट गया और वह बुरी तरह घायल हो गई। वन अधिकारी ने आगे लिखा कि वह इतनी बुरी तरह घायल हो गई थी कि कुछ खा नहीं पा रही थी।घायल हथनी तीन दिनों तक पानी में खड़ी मौत का इंतजार करती रही और इस दौरान बार बार पानी पी कर अपने दर्द को कम करने की कोशिश करती दिखी ।घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या इंसान जानवरो से भी बद्तर स्थिति में पहुंच गया है कि ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है वो भी सबसे शिक्षित राज्य में ।

मानवता को किया शर्मसार ! हथनी को खिलाया विस्फोटक ।