क्वार्नटीन सेंटर में रखे गए हर व्‍यक्ति पर 5300 रुपये का खर्च किया गया – सीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को किया संबोधित ।

पटना /डेस्क

बुधवार को बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं अन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे स्‍कूल-कॉलेज में पढ़ाई शुरू होगी। हमें संक्रमण को लेकर सतर्क रहना है। सीएम ने कहा कि बिहार में कोरोना को लेकर सरकार पहले से सजग थी। पहले मास्‍क की दिक्‍कत थी। अब ऐसा नहीं है।

जीविका के माध्‍यम से मास्‍क का उत्‍पादन किया गया। क्‍वारंटाइन सेंटर में भी मास्‍क बनाया जा रहा है।सीएम ने कहा पल्‍स पोलियों अभियान की तरह सबों की जांच कराई जा रही है। अब क्‍वारंटाइन सेंटर बंद होंगे, क्‍योंकि जिन्‍हें बाहर से आना था, वे लगभग आ चुके हैं।

ट्रेनों से बहुत लोग आए।सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि क्वार्नटीन सेंटर में रखे गए हर व्‍यक्ति पर 5300 रुपये का खर्च किया गया। वहीं कहाअब स्‍कूल-कॉलेज में लोगों को नहीं रखा जाएगा, क्‍योंकि आगे स्‍कूल-कॉलेज खोलने हैं। अब स्‍कूल-कॉलेज में पढ़ाई की शुरुआत होगी।सीएम ने कहा हमने बाहर फंसे लोगों को सीएम रिलीफ फंड से एक-एक हजार रुपये दिए।

राज्‍य में 1.62 करोड़ लोगों को राशन दिया। 3261 करोड़ की राशि लोगों को खातों में दी। 85 लाख पेंशनधारियों को मदद दी। बाहर से आने वाले हर व्‍यक्ति को पांच सौ रुपये खर्च के लिए दिए।वहीं  कोरोना उन्‍मूलन कोष का गठन करने की जानकारी दी और कहा किगंभीर स्थिति वाले मरीजों का कोविड अस्‍पताल में होगा इलाज। राज्‍य में तीन कोविड अस्‍पताल बनाए गए हैं।सीएम ने 500 से अधिक आपदा केंद्र खोले जाने की जानकारी दी और लोगो को मास्क लगाने एवं बिना जरूरत घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी ।

क्वार्नटीन सेंटर में रखे गए हर व्‍यक्ति पर 5300 रुपये का खर्च किया गया – सीएम