देश /डेस्क
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है ।जहा भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है । मारे गए आतंकियों में जैश ए मोहम्मद के आंतकी और IED एक्सपर्ट अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई सामिल है ।
जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार पत्रकार वार्ता में कहा कि पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए 3 आतंकियों में जैश ए मोहम्मद का आतंकवादी अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई मारा गया है. ये पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला था ।
साथ ही बताया कि
पिछले दिनों पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों द्वारा IED से एक कार को ब्लास्ट करने की कोशिश को विफल कर दिया गया था, आज एनकाउंटर में इसी साजिश का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान मारा गया है. साउथ कश्मीर में पुलवामा जिले के कंगन वानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है ।
मारे गए आतंकियों में अब्दुल रहमान भी शामिल है. आधी रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही थी. सीआरपीएफ और 55 राष्ट्रीय रायफल की संयुक्त टीम आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया.