किशनगंज :एसएसबी की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत स्कूलों में खेल सामग्री व आरओ प्लांट किया गया वितरित

SHARE:

गलगलिया /चंदन मंडल

एसएसबी की 41वीं वाहिनी ( रानीडांगा )की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत देवीगंज हाई स्कूल, उल्लाहजोत प्राइमरी स्कूल और अपग्रेड हाई स्कूल गलगलिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के तहत देवीगंज हाई स्कूल तथा उल्लाहजोत प्राइमरी स्कूल में आरओ प्लांट दिया गया । जबकि अपग्रेड हाई स्कूल गलगलिया में खेल सामाग्री प्रदान किया गया ।

जिसमें क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबॉल, कैरमबोड समेत आदि जैसे विभिन्न खेलों की सामाग्री प्रदान की गयी। इस दौरान एसएसबी द्वारा खेल सामाग्री प्रदान किये जाने पर स्कूल के शिक्षकों द्वारा एसएसबी का आभार प्रकट किया । इस दिन एसएसबी 41वीं वाहिनी के कमांडेट सुभाष चंद्र नेगी, भातगांव कम्पनी के इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्यनारायण राम, अपग्रेड हाई स्कूल गलगलिया के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान समेत अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई