पटना :तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,पति पत्नी की मौत ,नाराज़ लोगों ने ट्रक में लगाया आग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

पटना में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मालूम हो कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो लोगो की मौत हो गई ।

मामला राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर थाना इलाके की है, जहां बाईपास स्थित सेंट्रल स्कूल के सामने हुए हादसे में गुरुवार को असमय दो लोगों की जान चली गई.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सेंट्रल स्कूल के सामने तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

वहीं हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.मामले की जानकारी मिलते ही रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दंपत्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गई है

पटना :तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,पति पत्नी की मौत ,नाराज़ लोगों ने ट्रक में लगाया आग