मशहूर संगीतकार वाजिद का निधन । बॉलीवुड में शोक की लहर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

फिल्मी दुनिया के जाने माने  म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का सोमवार को निधन हो गया । दबंग और वांटेड जैसी फिल्मों में संगीत देने वाले वाजिद के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वाजिद खान किडनी की समस्या से परेशान थे ।

जिसके बाद 42 वर्षीय वाजिद खान को मुंबई के चेंबुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था । हाल ही में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी । वहीं कोरोना से मौत की भी अटकलें लगाई जा रही है । वाजिद के निधन पर फिल्मी दुनिया में शोक है और सलमान खान सहित अन्य अभिनेताओं ने शोक व्यक्त किया है ।

मशहूर संगीतकार वाजिद का निधन । बॉलीवुड में शोक की लहर