किशनगंज :गायत्री परिवार द्वारा महिला सम्मान समारोह का किया गया आयोजन ,महिलाओं को किया गया सम्मानित

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गायत्री परिवार की ओर से सोमवार को महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें समाज में संघर्ष करते हुए आगे बढकऱ अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया महिलाओं के सम्मान के लिए घोषित इस दिन का उद्देश्य सिर्फ महिलाओं के प्रति श्रद्धा और सम्मान जताना ही नहीं है, बल्कि महिलाओं को आध्यात्मिक, शैक्षिक, आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक रूप से समृद्ध बनाना है। आज समाज में नारी के स्तर को उठाने के लिए महिला सशक्तिकरण की सबसे ज्यादा जरूरत है।







गायत्री परिवार द्वारा डॉ शालिनी प्रसाद महिला एसएचओ पुष्पलता कुमारी शिक्षिका शकीला बानो समाजसेवी बेला राय को गायत्री मंत्र चादर साहित्य और पौधा देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर डॉ0 शालिनी प्रसाद ने कहा कि
भौतिक स्तर हो या आध्यात्मिक स्तर महिलाओं में आत्मविश्वास एवं सकारात्मकता पैदा कर सशक्त करने की प्रक्रिया ही महिला सशक्तिकरण कहलाती है। महिला परिवार की केन्द्र बिंदु होती है, उनके महत्व को समझकर समाज में उनके प्रति सम्मान का भाव सदैव ही बनाए रखना चाहिए।


महिला एसएचओ पुष्लता कुमारी ने बताया कि प्रकृति ने औरतों को खूबसूरती ही नहीं, दृढ़ता भी दी है। इसलिए अपने अंदर की शक्ति को जागृत करें और हर स्त्री में यह शक्ति जगाएं ताकि वह हर विकृत मानसिकता का सामना पूरे साहस और धीरज के साथ कर सके इस अवसर पर पदमा भारतीय राकेश कुमार सौरभ कुमार रूपेश झा मिक़्क़ी साहा दुर्गा कुमारी मौजूद थे






सबसे ज्यादा पड़ गई