किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लेलीहा चौक के समीप लोहिया कंदर गांव में जलसा की तैयारी में माइक सेट लगाने के दौरान बांस के टावर से गिरकर ऑपरेटर की हुई मौत।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लेलीहा चौक के समीप लोहिया कंदर गाँव में जलसा का आयोजन की तैयारी की जा रही थी।
तभी जलसा में बजने के लिए उपयोग में आने वाले माइक सेट को लगाने के लिए ऑपरेटर पास ही बने एक बांस के टावर पर चढ़कर माइक सेट लगा रहा था।तभी अचानक ऊपर से नीचे गिरा।जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने तुरन्त इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाने लगे।परन्तु अस्पताल पहुंचने से पहले ही ऑपरेटर की मौत हो गई।
वहीं ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक की पहचान कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीबारी गाँव के चन्द्रय सोरेन पिता दुलार सोरेन रूप में हुई है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 298





























