किशनगंज :ठाकुरगंज से अपहृत युवती के परिजनों से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल ,न्याय का दिया भरोसा

SHARE:

पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद थाना पहुंच कर बीजेपी नेताओ ने अविलंब करवाई कि मांग की ।

किशनगंज /संवादाता

जिले के ठाकुरगंज प्रखंड से युवती के अपहरण मामले में आज बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय का भरोसा दिया ।साथ ही थाना पहुंच कर थाना अध्यक्ष एवं इंस्पेक्टर से मिल कर त्वरित करवाई करने की मांग की है ।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को गांव के ही युवक द्वारा लड़की का अपहरण कर लिया गया जिसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा थाना में मामला दर्ज करवाया गया है ।वहीं सूचना मिलने के बाद आज पीड़ित परिवार के घर पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत दास ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर लड़की कि सकुशल बरामदगी नहीं होती साथ ही आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते तो चरण बद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा ।श्री गोप ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत एक समुदाय विशेष द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जिसपर सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है ।वहीं पुलिस इंस्पेक्टर से हुई मुलाकात पर कहा कि पुलिस के द्वारा करवाई कि बात कही गई है और उन्हें उम्मीद है कि पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेगी और करवाई करेगी ।

इस प्रतिनिधि मंडल में बीजेपी नेता बिजली सिंह ,राजेश गुप्ता ,गणेश झा,विशाल कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई